PM Modi Nagpur visit: नागपुर में PM मोदी ने कहा कि सरकार ने मेडिकल शिक्षा को मातृभाषा (Mother Tongue) में उपलब्ध कराने का साहसिक निर्णय लिया जिससे गरीब और ग्रामीण छात्र भी डॉक्टर बन सकेंगे। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज की संख्या दोगुनी और एम्स (AIIMS) की संख्या तीन गुना बढ़ाई गई है।

नागपुर में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत की सबसे बड़ी पूंजी हमारा युवा है। भारत का युवा विश्वास से भरा हुआ है। राष्ट्र निर्माण की भावना से ओत-प्रोत हमारे युवा आगे बढ़े चले जा रहे हैं। यही युवा 2047 के विकसित भारत के लक्ष्य की ध्वजा थामे हुए हैं।

माधव नेत्रालय की सराहना

प्रधानमंत्री ने कहा कि लालकिले से मैंने सबके प्रयास की बात कही थी। आज स्वास्थ्य के क्षेत्र में देश जिस तरह काम कर रहा है, माधव नेत्रालय उन प्रयासों को आगे बढ़ा रहा है। देश के सभी नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले, ये हमारी प्राथमिकता है।

पीएम मोदी ने आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat), जन औषधि केंद्र (Jan Aushadhi Kendras) और आयुष्मान आरोग्य मंदिर (Ayushman Arogya Mandir) जैसी योजनाओं की सराहना की, जिससे गरीबों को मुफ्त इलाज और सस्ती दवाइयां मिल रही हैं। उन्होंने माधव नेत्रालय (Madhav Netralaya) के सेवा कार्यों की सराहना की और कहा कि नए परिसर से लाखों लोगों को रोशनी मिलेगी।

 

Scroll to load tweet…

 

त्योहार की बधाई

मोदी ने गुड़ी पड़वा (Gudi Padwa), उगाड़ी (Ugadi), नवरेह (Navreh) की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने भगवान झूलेलाल (Bhagwan Jhulelal), गुरु अंगद देव (Guru Angad Dev) और डॉ. हेडगेवार (Dr. Hedgewar) को श्रद्धांजलि अर्पित की।

संघ शताब्दी वर्ष और श्रद्धांजलि

PM मोदी ने दीक्षाभूमि (Deekshabhoomi) में जाकर डॉ. भीमराव अंबेडकर (Babasaheb Ambedkar) को नमन किया और कहा कि भारत के संविधान (Indian Constitution) के 75 वर्षों का जश्न मना रहे हैं। अगले महीने बाबा साहेब की जयंती है, मैं आज उन्हें नमन करता हूं।