India Mauritius Strategic Partnership: PM नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री रामगुलाम ने फोन पर बातचीत में द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने की प्रतिबद्धता जताई। 

PM Modi Ramgoolam Call: भारत और मॉरीशस (India-Mauritius) के बीच विशेष और ऐतिहासिक संबंधों को और गहरा करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मंगलवार को मॉरीशस के प्रधानमंत्री नविनचंद्र रामगुलाम (Navinchandra Ramgoolam) से टेलीफोन पर बातचीत की। इस संवाद में दोनों नेताओं ने ‘स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप (Enhanced Strategic Partnership)’ को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

भारत-मॉरीशस सहयोग पर चर्चा

दोनों प्रधानमंत्रियों ने विकास साझेदारी (Development Partnership), क्षमता निर्माण (Capacity Building), रक्षा (Defence), समुद्री सुरक्षा (Maritime Security), डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और जन-जन संपर्क (People-to-People ties) जैसे क्षेत्रों में चल रहे सहयोग की समीक्षा की। पीएम मोदी ने 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Day of Yoga 2025) में रामगुलाम की सक्रिय भागीदारी की सराहना की। पीएम मोदी ने मॉरीशस की विकास प्राथमिकताओं के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया जो ‘विजन महासागर (Vision MAHASAGAR)’ और ‘पड़ोसी प्रथम नीति (Neighbourhood First Policy)’ के अनुरूप है।

 

Scroll to load tweet…

 

भविष्य की योजनाओं पर बात और भारत आने का आमंत्रण

पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री रामगुलाम को भारत आने का न्योता दिया और जल्द से जल्द इस दौरे की योजना बनाने की इच्छा जताई। दोनों नेताओं ने निकट भविष्य में नियमित संवाद और आपसी संपर्क बनाए रखने पर सहमति जताई।

भारत-मॉरीशस संबंधों की पृष्ठभूमि

भारत और मॉरीशस के बीच लंबे समय से ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और रणनीतिक संबंध हैं। मॉरीशस हिंद महासागर क्षेत्र में भारत का एक महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदार रहा है। भारत की ‘विजन महासागर’ नीति हिंद महासागर में सहयोग और स्थिरता को बढ़ावा देती है, वहीं ‘नेबरहुड फर्स्ट’ नीति भारत के आस-पास के देशों के साथ बहुपक्षीय विकास को प्राथमिकता देती है।