सार
Pahalgam Terror Attack: भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। अब अगर पाकिस्तानी भारत में रुकते हैं तो उन्हें गिरफ्तारी, जेल और भारी जुर्माने का सामना करना पड़ेगा।
Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तानी नागरिकों के प्रति सख्त रुख अपना लिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने स्पष्ट कर दिया था कि जो पाकिस्तानी नागरिक तय समय सीमा के बाद भी भारत में ठहरते हैं उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। इतना ही नहीं उन्हें जेल की सजा हो सकती है और लाखों रुपए का जुर्माना देना पड़ेगा।
देश नहीं छोड़ने पर होगी कड़ी कार्रवाई
भारत सरकार ने तय किया है कि अगर कोई पाकिस्तानी नागरिक तय समय सीमा के बाद भारत में रुका तो उसे गिरफ्तार किया जाएगा और मुकदमा चलेगा। ऐसे लोगों को तीन साल तक की जेल तीन लाख रुपये जुर्माना या दोनों हो सकते हैं। SAARC वीजा वालों के लिए भारत छोड़ने की आखिरी तारीख 26 अप्रैल थी जबकि मेडिकल वीजा वालों के लिए 29 अप्रैल तय की गई थी। बाकी वीजा कैटेगरी के लोगों को भी रविवार तक भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है।
यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान तनाव पर चीन का स्टैंड आया सामने, पहलगाम आतंकी हमले की जांच पर रुख किया साफ
अमित शाह ने शुक्रवार को कही थी ये बात
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की और उनसे कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पाकिस्तानी नागरिक तय समय सीमा के बाद भारत में न रहे। शाह की बातचीत के बाद, केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर निर्देश दिए कि जिन पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द हो चुके हैं, वे समय पर भारत छोड़ दें।