सार

Operation Sindoor India Strikes: भारत द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत PoJK में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के भींबर गली में संघर्षविराम तोड़ा। भारतीय सेना ने इसका माकूल जवाब दिया। 

Operation Sindoor India Strikes: भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) में स्थित आतंकी ठिकानों पर 'ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor)' के तहत सटीक हमले किए जाने के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के भींबर गली (Bhimber Gali) सेक्टर में संघर्षविराम (ceasefire) तोड़ा। भारतीय सेना ने इसका माकूल और संयमित जवाब दिया है।

ADG PI का बयान: करारा जवाब दिया गया

अतिरिक्त जन सूचना निदेशालय (ADG PI) ने X (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट किया: पाकिस्तान ने पुनः संघर्षविराम समझौते का उल्लंघन किया है। भींबर गली, पुंछ-राजौरी क्षेत्र में तोपों से गोलीबारी की गई है। भारतीय सेना ने माकूल जवाब दिया है, वो भी संतुलित तरीके से।

9 आतंकी ठिकानों पर हमले, सैन्य ठिकानों को बख्शा गया

भारत के रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा कि'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और PoJK में स्थित आतंकवादी ढांचों को निशाना बनाया गया है, जिनसे भारत पर हमले की योजना बनाई गई थी। कुल 9 ठिकानों पर हमले किए गए हैं।

रक्षा मंत्रालय के अनुसार, यह कार्रवाई संयमित और गैर-सैन्य थी, जिसमें किसी पाकिस्तानी सैन्य संस्थान को निशाना नहीं बनाया गया। हमने लक्ष्य चयन और कार्यान्वयन में अत्यधिक संयम बरता है।

पहलगाम हमले का जवाब

यह कार्रवाई हाल ही में हुए निर्मम पहलगाम आतंकी हमले की प्रतिक्रिया में की गई है, जिसमें 25 भारतीय नागरिक और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी। रक्षा मंत्रालय ने कहा: हम अपने उस वचन को निभा रहे हैं कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा दी जाएगी।

 

 

सेना की प्रतिक्रिया: 'न्याय की प्राप्ति'

भारतीय सेना ने एक पोस्ट में लिखा- "Justice is served. Jai Hind!"

इससे पहले एक अन्य पोस्ट में सेना ने संस्कृत में लिखा-

"प्रहाराय सन्निहिताः, जयाय प्रशिक्षिताः" (अर्थ: वार करने को तत्पर, विजय हेतु प्रशिक्षित।)