- Home
- National News
- चारों तरफ बिखरी कुर्सियां-होटल छोड़ते पर्यटक, देखें आतंकी हमले के बाद पहलगाम की 10 Latest PHOTOS
चारों तरफ बिखरी कुर्सियां-होटल छोड़ते पर्यटक, देखें आतंकी हमले के बाद पहलगाम की 10 Latest PHOTOS
Pahalgam Attack Aftermath Photos: चारों तरफ बिखरी कुर्सियां, होटल से निकलते डरे-सहमे चेहरे..ये तस्वीरें हैं कश्मीर के पहलगाम की। जहां कल तक टूरिस्ट वादियों को कैद कर रहे थे, आज वहीं जान बचाकर लौट रहे हैं। देखें पहलगाम के सन्नाटे की 10 लेटेस्ट फोटो..
- FB
- TW
- Linkdin
)
बुधवार, 23 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन में हुए आतंकी हमले के बाद पहलगाम इलाके में होटल से अपना सामान ट्रैवलर में रखते टूरिस्ट्स
आतंकी हमले के बाद पहलगाम इलाके में होटल से निकलते पर्यटक
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बुधवार को पहलगाम के बैसरन में आतंकी हमले की जगह का नजारा, जहां कुर्सियां बिखरी पड़ी हैं।
बुधवार को पहलगाम के बैसरन में आतंकी हमले की जगह की जांच करते सुरक्षाकर्मी
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बुधवार, 23 अप्रैल को सुरक्षाकर्मी घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए, जिसमें कई लोग मारे गए और कई घायल हो गए।
पहलगाम के बैसरन में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद बुधवार को सुनसान पहलगाम बाजार का नजारा
बुधवार को पहलगाम के बैसरन में एक किसान अपने बैलों के साथ सुनसान बाजार से गुजरता हुआ।
पहलगाम में अपने होटलों से निकलकर सुनसान सड़कों से अपने घर जाते पर्यटक
आतंकी हमले के बाद पहलगाम इलाके में अर्धसैनिक बल के जवान गश्त करते हुए।
बुधवार को पहलगाम इलाके में पैरामिलिट्री फोर्स सड़कों पर सुरक्षा व्यवस्था में गश्त करते हुए।