'पाकिस्तान पर नहीं होना चाहिए हमला' CM Siddaramaiah की हमदर्दी पर भड़के Sambit Patra
संबित पात्रा ने पहलगाम हमले के बाद कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाया। राहुल गांधी समेत नेताओं को लेकर यह टिप्पणी की गई। उन्होंने कहा कि जनता ऐसे लोगों को माफ़ नहीं करेगी।
भाजपा सांसद संबित पात्रा ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में कांग्रेस की आलोचना की, जिसमें राहुल गांधी समेत पार्टी नेताओं पर भारत की सेना को कमजोर करने और पाकिस्तान का समर्थन करने के लिए "देशद्रोही" और "पाकिस्तानी एजेंट" होने का आरोप लगाया। उन्होंने युद्ध के खिलाफ कांग्रेस नेता के बयान की निंदा की, दावा किया कि यह पाकिस्तान के प्रति कमजोरी दिखाता है, और कसम खाई कि भारतीय लोग ऐसे व्यक्तियों को जवाबदेह ठहराएंगे। भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा, "क्या ये लोग पाकिस्तानी एजेंट नहीं हैं? क्या मैं झूठ बोल रहा हूँ जब मैं कहता हूँ कि राहुल गांधी और उनके नेता देशद्रोही हैं? जो हमारी सेना का मनोबल तोड़ता है, जो भारतीयों के जख्मों पर नमक छिड़कता है और पाकिस्तान के साथ खड़ा होता है, उसे सभी भारतीय देशद्रोही कहेंगे। अभी एक और बयान आया है। शायद वो कांग्रेस के कश्मीर अध्यक्ष हैं जिन्होंने अभी कहा कि युद्ध नहीं होना चाहिए। वो पाकिस्तान के सामने हाथ मिला रहे हैं। क्या पाकिस्तान में इतनी हिम्मत है कि वो हमें छू सके? और वो पाकिस्तान के सामने हाथ मिला रहे हैं। ऐसे लोगों को भारत माफ नहीं करेगा। जनता उनसे सवाल पूछेगी और इन देशद्रोहियों को जवाब देना होगा।"