सार
Khan Sir On Pakistan: जम्मू-कश्मीर हमले के बाद खान सर ने पाकिस्तान को सबक सिखाने का नया तरीका बताया है। अगर भारत उनकी सुझाव मानता तो पाकिस्तान को जबरदस्त झटका लगेगा।
Khan Sir On Pakistan: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्सा है। लोग मोदी सरकार से मांग कर रहे हैं कि आतंकियों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाए जाएं। इस हमले के बाद भारत ने कई अहम फैसले लिए है जिससे पाकिस्तान को सबक सिखाया जा सके। अब ऐसे में पटना वाले खान सर ने पाकिस्तान पर वार करने का एक और सुझाव दिया है। उनका कहना है कि सिर्फ सिंधु जल संधि सस्पेंड करना या सर्जिकल स्ट्राइक करना काफी नहीं होगा। अगर पाकिस्तान को दूसरी तरफ से भी घेरा जाए तो उसे जबरदस्त झटका लगेगा।
सबक सिखाने के लिए खान सर ने दिया सुझाव
प्रतियोगी परीक्षाओं के मशहूर शिक्षक खान सर ने अपने यूट्यूब चैनल पर जम्मू-कश्मीर के आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए एक नया सुझाव दिया है। उनका मानना है कि केवल सिंधु जल समझौता सस्पेंड करना या सर्जिकल स्ट्राइक करना कोई स्थायी हल नहीं है।
उन्होंने बताया कि 1960 में हुए सिंधु जल समझौते के तहत भारत सिंधु नदी प्रणाली का लगभग 80% पानी पाकिस्तान को देता रहा है। अब भले ही भारत ने यह समझौता स्थगित कर दिया हो लेकिन बड़ा सवाल यह है कि अगर पानी रोका गया तो उसे कहां डायवर्ट किया जाएगा। खान सर ने इसी मुद्दे पर ध्यान देने की बात कही है।
“सर्जिकल स्ट्राइक करने की जरूरत नहीं”
खान सर ने कहा कि इस हमला का बदला लेने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि हमारी सेना सर्जिकल स्ट्राइक करती रहती है, लेकिन अगर 50 आतंकवादी भी मार दिए जाएं तो क्या हमारे 28 मासूमों की मौत की भरपाई हो जाएगी? यह सब कुछ 50 आतंकवादियों को मारने से नहीं ठीक हो सकता।
यह भी पढें: Pahalgam Attack की जांच में साथ देने को तैयार पाकिस्तान, पीएम शरीफ ने कश्मीर पर कही ये बड़ी बात
क्या है नेवल ब्लॉकेज?
खान सर ने पाकिस्तान को सख्त सजा देने के लिए नेवल ब्लॉकेज की अपील की है। उन्होंने कहा, "भारत को अब नेवल ब्लॉकेज करना चाहिए। मैं सभी भारतीयों से अपील करता हूं कि वे अपनी सरकार से यह मांग करें। अगर हम नेवल ब्लॉकेज कर देते हैं, तो पाकिस्तान की पूरी सप्लाई लाइन कट जाएगी।"
आगे उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पास जो पेट्रोलियम भंडार है, वह सिर्फ 9 दिनों के लिए है। अगर भारत ने नेवल ब्लॉकेज लगा दिया, तो पाकिस्तान के पेट्रोलियम आपूर्ति पूरी तरह से रुक जाएगी। इस स्थिति में, हम सिंधु जल समझौते को सस्पेंड करके और नेवल ब्लॉकेज करके पाकिस्तान को दोहरी चोट पहुंचा सकते हैं। इस तरह से हम उसे लंबी अवधि तक आर्थिक रूप से परेशान कर सकते हैं।