सार
Pahalgam terror attack: जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान तनाव चरम पर। क्या होगा अगर युद्ध छिड़ा? जानिए भारत की रणनीति और पाकिस्तान की कमजोरी।
India Pakistan War: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam terror attack) के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। सीमा पर गोलीबारी हो रही है। दोनों देशों के बीच लड़ाई शुरू होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा है।
पाकिस्तान की तुलना में भारत की सैन्य क्षमता बहुत अधिक है इसमें किसी को संदेह नहीं है। सैन्य ताकत के मामले में भारत दुनिया का चौथा देश है। वहीं, पाकिस्तान टॉप 10 में भी नहीं है। विशेषज्ञों के अनुसार अगर लड़ाई हुई तो भारतीय बलों को पाकिस्तानी एयर फोर्स की हमला करने की क्षमता को खत्म करना होगा। इसके लिए पाकिस्तानी AWACS (Erieye Airborne Early Warning and Control System) को तबाह करना होगा।
सैन्य विशेषज्ञों के अनुसार भारत को पाकिस्तान की AWACS रडार सिस्टम को बेअसर करना होगा। इससे पाकिस्तान के लड़ाकू विमान दूर तक मार करने की क्षमता खो देंगे। जंग की स्थिति में यह काम पहले कुछ घंटों के भीतर करना होगा। AWACS सिस्टम तबाह होने से पाकिस्तानी वायुसेना को नौसेना और पाकिस्तान आर्मी के साथ समन्वय बनाने में परेशानी होगी।
पाकिस्तान के पास है Saab Erieye AWACS रडार सिस्टम
पाकिस्तानी एयरफोर्स के पास स्वीडन की साब इलेक्ट्रॉनिक डिफेंस सिस्टम्स कंपनी द्वारा विकसित किया गया Saab 2000 Erieye AWACS रडार सिस्टम है। यह विमान कई सौ किलोमीटर की दूरी से अपने टारगेट पर नजर रख सकता है। यह पाकिस्तानी वायुसेना को रियलटाइम में कमांड एंड कंट्रोल की क्षमता देता है। इसे पाकिस्तानी वायुसेना की आंख और कान भी कहा जाता है। इसकी मदद से पाकिस्तान भारत के काफी अंदर तक निगरानी कर सकता है।
विशेषज्ञों के अनुसार AWACS विमान पर लगा रडार सिस्टम भारतीय हवाई क्षेत्र को स्कैन कर सकता है। यह इंडियन एयरफोर्स द्वारा लड़ाकू विमानों तथा मिसाइल हमलों की योजना के बारे में पाकिस्तानी वायुसेना को पहले से सूचना दे सकता है। इससे पाकिस्तान को बचाव की तैयारी करने और जवाबी कार्रवाई की योजना बनाने का समय मिल जाएगा।
पाकिस्तान के Saab Erieye AWACS सिस्टम को कैसे तबाह कर सकता है भारत
भारत के पास दुनिया का सबसे एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम S-400 Triumf है। इसके साथ ही Barak-8ER एयर डिफेंस सिस्टम भी है। S-400 रूस से खरीदा गया है। इसके मिसाइल से 400 किलोमीटर दूर तक मार किया जा सकता है। पाकिस्तानी AWACS विमान पाकिस्तान में एक्टिव होंगे तभी S-400 से उन्हें खत्म किया जा सकता है।
Barak-8ER और S-400 Triumf ने भारत को पाकिस्तान के हाई वैल्यू टारगेट को पाकिस्तान में रहने के दौरान ही खत्म करने की क्षमता दी है। ऐसा करने पर इंडियन एयरफोर्स पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में घुसकर सामरिक सैन्य टारगेट को नष्ट कर सकेगी। भारत के एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम पाकिस्तान की जवाबी हमला करने की क्षमता को काफी हद तक कम करने में मदद कर सकती हैं। इससे भारतीय लड़ाकू विमानों के लिए खतरा कम होगा।
अपंग हो जाएगी पाकिस्तानी वायुसेना
अगर भारत S-400 की मदद से Saab 2000 Erieye system को तबाह कर दिया तो पाकिस्तानी वायु सेना अपंग हो जाएगी। उसे पूरी तरह जमीन पर मौजूद रडार के भरोसे रहना होगा। दुर्गम पहाड़ी इलाकों में कार्रवाई में जमीन पर मौजूद रडार से अधिक मदद नहीं मिलती।
इससे भारत के अंदरुनी इलाके में हमला करने की पाकिस्तानी वायु सेना की ताकत कम हो जाएगी। दूसरी ओर भारतीय वायु सेना के विमान आसानी से पाकिस्तान में उड़ान भर जाएंगे और सामरिक ठिकानों को तबाह कर सकेंगे। तनाव बढ़ने के बाद भारत ने अपने S-400 और दूसरे एयर डिफेंस सिस्टम को अलर्ट मोड पर रखा है। S-400 के रडार इतने ताकतवर है कि इससे पूरे पाकिस्तान पर नजर रखी जा रही है। पाकिस्तान के किसी भी एयरबेस से AWACS विमान या दूसरे लड़ाकू विमान के उड़ान भरने पर उसका पता लगाया जा सकता है।
AWACS विमान आकार में बड़े और लड़ाकू विमानों की तुलना में कम फुर्तीले होते हैं। इनकी रफ्तार की कम होती है। यही वजह है कि इन्हें हवा में लंबी दूरी तक मार करने वाले मिसाइलों से खत्म किया जा सकता है। भारत का S-400 सिस्टम इस रोल को निभाने के लिए तैयार है।