नई दिल्ली. इंडियन एयर फोर्स (IAF) ने गुरुवार को रॉयल एयर फोर्स ओमान (RAFO) के साथ अपने द्विपक्षीय संयुक्त अभ्यास किया। 26 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभ्यास में भारतीय वायुसेना के दल में सी -17 ग्लोबमास्टर विमान के साथ मिग 29 यूपीजी (अपग्रेड) लड़ाकू विमान शामिल हैं। ओमान की रॉयल एयर फोर्स अभ्यास में यूरोफाइटर टाइफून, एफ -16 और हॉक 200 लड़ाकू विमान दिखेंगे। भारतीय वायु सेना के एक फेसबुक पोस्ट में लिखा गया है, "यह अभ्यास दो वायु सेनाओं के बीच ऑपरेशन के दौरान संचालन क्षमता को बढ़ाएगा। इसके अलावा एक-दूसरे से सीखने का मौका मिलेगा। पोस्ट में यह भी लिखा गया कि पहली बार, मिग -29 लड़ाकू विमान भारत के बाहर एक अंतरराष्ट्रीय अभ्यास में भाग लेंगे। आखिरी बार द्विपक्षीय अभ्यास 2017 में जामनगर में आयोजित किया गया था।
उत्तराखंड के हरिद्वार में एक शख्स दो बंदूकों के साथ नाचता नजर आया। शख्स के नाचने का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें वह अभिनेता संजय दत्त की फिल्म खलनायक के एक गाने पर 2 बूंदकों को हाथ में लेकर नाचता हुआ दिख रहा है। वीडियो के वायरल होने पर पुलिस जांच में जुटी है।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि सरकार पर किसी के सिर दोष मढ़ने का जुनून सवार है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आर्थिक सुस्ती, सरकार की उदासीनता से भारतीयों के भविष्य और आकांक्षाओं पर असर पड़ रहा है।
गृहमंत्री ने वीर सावरकर न होते तो 1857 की क्रांति इतिहास न बनती, सावरकर ने ही 1857 की क्रांति को पहले स्वतंत्रता संग्राम का नाम देने का काम किया वरना आज भी हमारे बच्चे उसे विद्रोह के नाम से जानते।'
विधानसभा चुनाव प्रचार में पीएम मोदी बीड जिले के परली पहुंचे। उन्होंने पंकजा मुंडे के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 को खत्म करने का केंद्र का फैसला देश के लिए था न कि राजनीति के लिए।
अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में 40 दिनों तक लंबी बहस चली। दोनों पक्ष के वकीलों ने अपने-अपने तर्क रखे। नौबत यहां तक आ गई कि हिंदू महासभा के पक्ष रख रहे वकील ने एक नक्शा पेश किया, जिसे देख मुस्लिम पक्ष रख रहे वकील राजीव धवन भड़क गए और वहीं पर नक्शा फाड़ दिया।
सुप्रीम कोर्ट में राम जन्मभूमि विवाद मामले पर सुनवाई के दौरान हिंदू महासभा के वकील ने एक नक्शा कोर्ट में दिखाया, जिसे मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने फाड़ कर 5 टुकड़े कर दिए। अब नक्शा फाड़ने का मामला बढ़ता जा रहा है। रामजन्मभूमि न्यास के सदस्य रामविलास वेदांती ने कहा कि वह धवन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे।
घूमने वाले लड़कों में से एक ने चुपके से बुजुर्ग की कुर्सी के ऊपर चुइंगम चिपका दी, जो उनकी बनियान पर चिपक गई। फिर दूसरे लड़के ने कहा अंकल जी, आपकी बनियान पर कुछ चिपक गया है, इसको धो लो, फिर 10 मिनट में दुकान पर साफ कर दिया हाथ।
दिल्ली में ऑड-ईवन स्कीम को 4 नवंबर से 15 नवंबर तक लागू किया जाएगा। इस योजना में अन्य राज्यों से आने वाली गाड़ियां भी शामिल होंगी। इसमें 2 व्हीलर गाड़ियों को छूट है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी
अयोध्या मामले की इस सुनवाई में 5 जजों की अहम भूमिका रही है। इन जजों पर देशभर की ही नहीं दुनिया भर की नजरें बनी हुई हैं। अयोध्या विवाद के अंतिम फैसले में शामिल इन पांच जजों के बारे में हम बताने वाले हैं।