राजधानी दिल्ली में जहरीली हवा का कहर जारी है। एनसीआर में बारिश के बाद भी लोगों को प्रदूषण से कोई राहत नहीं मिली। शनिवार को हुई बारिश से भी प्रदूषण खतरनाक स्तर पर बना हुआ है। दिल्ली वालों के लिए रविवार सुबह भी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के आंकड़े चिंता बढ़ाने वाले हैं। राजधानी के आईटीओ में AQI सबसे ज्यादा रिकॉर्ड किया गया। यहां पर प्रदूषण का स्तर 486 रहा। वहीं, आनंद विहार इलाके में जहां AQI 478 रिकॉर्ड किया गया तो विवेक विहार इलाके में यह आंकड़ा 483 हो गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ट्वीट कर देशवासियों को छठ पूजा की शुभकामनाएं दी। मोदी न ट्वीट करते हुए लिखा,‘‘देशवासियों को छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान सूर्य हम सभी को ऊर्जा प्रदान करें और हमारे देश को समृद्धि और सफलता के नए मुकाम दें।’’
शनिवार को बिहार के औरंगाबाद में छठ पूजा के दौरान भगदड़ मच गई। जिससे 2 बच्चों की मौत हो गई। साथ ही कई लोगों के घायल होने की खबर भी सामने आई है। हादसा देव प्रखंड मुख्यालय स्थित सूर्यकुंड के पास हुआ है। पुलिस जांच कर रही है कि भगदड़ किस वजह से हुई। इस बीच जिले के डीएम राहुल रंजन महिवाल और एसपी दीपक बरनवाल ने मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और इस घटना को अफसोसजनक बताया है। अधिकारियों के मुताबिक क्षमता से ज्यादा भीड़ हो जाने की वजह से यह अफरातफरी मची है।
महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आए हुए 1 हफ्ते से ज्यादा हो गया है। लेकिन अभी तक भाजपा और शिवसेना के बीच बात बनती दिखाई नहीं दे रही है। महाराष्ट्र में सरकार पर सस्पेंस के साथ सियासी सरगर्मी जारी है। एक तरफ जहां एमएनएस चीफ राज ठाकरे ने एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की तो वहीं दूसरी तरफ शिवसेना सांसद संजय राउत ने दावा किया है कि शिवसेना के पास बीजेपी के बिना भी सरकार बनाने के आंकड़े हैं।
लगातार बारिश के कारण नासिक जिले में कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। नासिक को मजिस्ट्रेट सूरज मांड्रा ने कहा, "नासिक जिले के मनमाड शहर में मूसलाधार बारिश जारी है।"
चिदंबरम ईडी द्वारा दायर मनी लॉड्रिंग मामले में न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद है। हाई कोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में 22 अक्टूबर को चिदंबरम को जमानत दे दी थी।
अमेरिका ने अपने रिपोर्ट में कहा कि भारत सरकार के अधिकारी इंटरनेट के इस्तेमाल को लेकर लगातार चिंतित हैं। खासतौर पर सोशल मीडिया और व्हाट्सऐप जैसे मैसेजिंग ऐप के जरिये आतंकवादियों की भर्ती एवं कट्टर बनाने में और धर्मों के बीच तनाव भड़काने के मामलों को लेकर।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली के स्वर्ण जयंती दीक्षांत समारोह में इसरो प्रमुख के. सिवन ने हिस्सा लिया। इस दौरान चंद्रयान-दो के साथ चंद्रमा पर फतह हासिल करने को लेकर इसरो के कदम के बारे में जानकारी दी।
भारतीय शास्त्रीय संगीतकार शुभेंद्र राव ने कहा है कि मेरा सितार एक बार फिर टूट गया, इस बार हमारी एअर इंडिया ने यह किया। उन्होंने पूछा कि कोई इतना कठोर और असंवेदनशील कैसे हो सकता है?
दिल्ली में प्रदूषण का मुद्दा अब राजनीतिक रंग ले चुका है। जिसमें केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है। साथ ही उन्होंने सलाह भी दी है।