जौनपुर में एक व्यक्ति की अंडे खाने की शर्त लगाने के चक्कर में जान चली गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुभाष यादव नाम का शख्स अपने साथी के साथ अंडे खाने गया। उसी दौरान शर्त लगा बैठा कि 50 अंडे और एक बोतल शराब पी जाएगा तो 2 हजार रुपए मिलेंगे। सुभाष ने कोशिश की, लेकिन अंडा खाते- खाते बेहोश हो गया।