कोलकाता. आपने गली में घूमने वाले भूखे-बेसहारा और लगभग कुपोषण से पीड़ित कुत्ते देखे होंगे। ये कुत्ते भले किसी के पालतू न हो लेकिन जहां भी रहते हैं उस क्षेत्र की रखवाली करते हैं। इनके होते कोई उस जगह पर घुसपैठ नहीं कर सकता। कुछ लोग इन कुत्तों को जंगली बुलाते हैं लेकिन क्या आपने सोचा है कि कोई गली के आवारा कुत्तों को खाना खिलाने के लिए अपने कीमती जेवर बेच दे। बेजुबान जानवरों से प्यार ने पश्चिम बंगाल की महिला निलंजना बिस्वास को इतना मजबूर कर दिया। वह आज 400 से ज्यादा भूखे कुत्तों की अन्नदाता हैं।