वीडियो डेस्क। महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर पहली बार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि तीनों पार्टियों का यह गठबंधन अवसरवादी है। भाजपा के साथ शिवसेना का गठबंधन हिंदुत्व के आधार पर था, विचारधारा के आधार पर था, लेकिन इसमें कोई विचारधारा नहीं है। झारखंड में प्रचार के दौरान न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में नितिन गडकरी ने कहा, अभी तो यह स्पष्ट नहीं है कि महाराष्ट्र में सरकार बन रही है। अगर सरकार बनती है तो यह 6-8 महीने से ज्यादा नहीं टिकेगी।