पिंक बॉल टेस्ट में सुपरमैन बने रोहित शर्मा, लपका शानदार कैच
जिस पिंक बॉल को फील्डिंग के लिए खराब बताया जा रहा था, उसी बॉल से इण्डिया के ओपनर रोहित शर्मा ने शानदार कैच पकड़ा। उमेश यादव के दूसरे स्पेल की पहली ही गेंद पर रोहित ने यह कैच लिया। जिस कारण विरोधी टीम के कप्तान मोमिनुल हक खाता खोले बिना ही पविलियन लौट गए। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसके 6 विकेट मात्र 60 रन तक गिर गए। बता दें कि पिंक बॉल से डे-नाइट फॉर्मेट में देश में पहली बार टेस्ट मैच का आयोजन किया जा रहा है।