मकान मालिक के रवैये ने किरायेदार को रुलाया, वायरल हो रही पूरी बातचीतबेंगलुरु में एक दंपत्ति को मकान मालिक के रवैये से ₹1.75 लाख की जमानत गंवानी पड़ी और ₹1 लाख से ज़्यादा रखरखाव पर खर्च करने पड़े। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिससे शहर के किराये के बाजार पर सवाल उठ रहे हैं।