सेना के लिए ₹697 करोड़ का सौदा! जानिए कैसे औऱ किस तरह मिलेगा फायदा?भारतीय सेना के लिए 1,868 रफ टेरेन फोर्कलिफ्ट ट्रकों की खरीद के लिए ₹697.35 करोड़ का अनुबंध हुआ है। यह सौदा ACE लिमिटेड और JCB इंडिया लिमिटेड के साथ हुआ है, जिससे सेना की क्षमता में वृद्धि होगी और रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।