सार
India strikes: पहलगाम हमले के बाद भारत ने PoK में आतंकी ठिकानों पर राफेल से स्कैल्प मिसाइल से हमला किया। जानें इस अत्याधुनिक मिसाइल की खासियत और ताकत।
Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए भीषण आतंकी हमले का भारत ने बदला लिया है। पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकवादियों के 9 ठिकानों पर हवाई हमला किया गया है। इस हमले में इंडियन एयरफोर्स ने अपने अत्याधुनिक लड़ाकू विमान राफेल का इस्तेमाल किया है। इस विमान से स्कैल्प मिसाइल दागकर आतंकियों के ठिकानों को तबाह किया गया। जानें कितना खास है स्कैल्प मिसाइल।
राफेल से क्यों किया गया पाकिस्तान और PoK में हमला?
इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तान और PoK में हमला करने के लिए राफेल फाइटर जेट का इस्तेमाल किया है। राफेल एक आधुनिक लड़ाकू विमान है। भारत के पास 36 राफेल है। हमला करने के लिए राफेल चुनने की वजह इसकी दूर से अपने टारगेट पर सटीक वार करने की क्षमता है। राफेल विमान हवा से जमीन पर 400km तक मार करने वाले क्रूज मिसाइल स्कैल्प से लैस है। इसका इस्तेमाल करने से राफेल को दुश्मन के करीब जाने की भी जरूरत नहीं पड़ी।
एयर-लॉन्च क्रूज मिसाइल है SCALP, 400 km तक करता है वार
SCALP फ्रांस द्वारा बनाया गया एयर-लॉन्च क्रूज मिसाइल है। इसे स्टॉर्म शैडो भी कहा जाता है। इस मिसाइल की लंबाई 5.1 मीटर और मोटाई 630 मिमी है। मिसाइल का वजन 1300 किलोग्राम और रेंज 250-400 किमी के बीच है।
SCALP मिसाइल अपने साथ 400kg विस्फोटक ले जाता है। यह भारी तबाही मचाता है। यह बेहद सटीक मिसाइल है। इसे इनर्शियल नेविगेशन, GPS और टेरेन रेफरेंस नेविगेशन का इस्तेमाल कर ट्रिपल नेविगेशन सिस्टम द्वारा गाइड किया जाता है। इसमें इमेजिंग इंफ्रारेड सीकर और खुद से टारगेट की पहचान करने की ताकत है। इससे यह अपने टारगेट पर अचूक वार करता है।
SCALP मिसाइल इस्तेमाल करने के फायदे
SCALP एक स्टैंड ऑफ मिसाइल है। राफेल विमान को इस मिसाइल से लैस किया गया है। इसकी मदद से राफेल विमान दूर से ही दुश्मन के टारगेट पर हमला करने में सक्षम है। ऑपरेशन सिंदूर की बात करें तो इंडियन एयरफोर्स के विमानों ने भारत के वायु क्षेत्र में रहते हुए हमला किया है। SCALP राफेल को दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम से दूर रहकर ही हमला करने की ताकत देता है।
22 अप्रैल को पहलगाम में हुआ था आतंकी हमला
बता दें कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में भीषण हमला किया था। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे। मरने वालों में अधिकतर पर्यटक थे। इसके बाद भारत सरकार ने कहा था कि आतंकवादियों को इसकी कीमत चुकानी होगी।