Operation Sindoor: 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब देते हुए भारतीय सेना ने बुधवार देर रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। सेना और वायुसेना ने मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। हमले में सिर्फ आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया गया, पाकिस्तानी सेना और वहां के नागरिकों को नुकसान नहीं पहुंचाया गया। जानिए इस बड़ी कार्रवाई से जुड़ी 10 अहम बातें।
1.सर्जिकल स्ट्राइक के तहत अत्याधुनिक हथियारों का इस्तेमाल
'ऑपरेशन सिंदूर' सर्जिकल स्ट्राइक के तहत अत्याधुनिक हथियारों का इस्तेमाल किया गया जिनमें लॉइटरिंग म्यूनिशन जैसे सटीक निशाना लगाने वाले हथियार शामिल थे। इनकी मदद से आतंकी ठिकानों को बिना किसी collateral damage के सटीक तरीके से तबाह किया गया।
2.बड़े आतंकी ठिकानों को बनाया निशाना
इस स्ट्राइक में जिन बड़े आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, उनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का मुख्य दफ्तर और मुरिदके में लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा शामिल है। मुरिदके वही जगह है जिसका संबंध 26/11 मुंबई हमलों से है।
3.सिर्फ आतंकवादियों के ठिकानों पर हमला
इस हमले में पाकिस्तान की किसी भी सेना से जुड़ी जगह या आम नागरिक को निशाना नहीं बनाया गया। सिर्फ आतंकवादियों के ठिकानों पर हमला किया गया। भारत ने साफ कहा कि यह कार्रवाई सोच-समझकर और तनाव बढ़ाए बिना की गई है।
4.भारत के जमीन पर किए गए ऑपरेशन
बता दें कि ये सभी ऑपरेशन भारत की जमीन से किए गए थे। खुफिया एजेंसियों ने हमलों के लिए सही स्थान की जानकारी दी थी।
5.प्रधानमंत्री ने पूरी रात वार रूम से ऑपरेशन पर रखी नजर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी रात वार रूम से ऑपरेशन पर नजर रखी, और हमले के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अमेरिका के अधिकारियों को भी जानकारी दी।
6.10 बजे भारतीय सेना करेगी प्रेस ब्रीफिंग
आज सुबह 10 बजे भारतीय सेना एक प्रेस ब्रीफिंग करेगी, जिसमें ऑपरेशन से जुड़ी और जानकारी दी जाएगी।
7.हवाई अड्डे को किया बंद
इस हमले के बाद उत्तर भारत के हवाई अड्डे को बंद करा दिए गए हैं और हवाई क्षेत्र पर पाबंदियों के कारण उड़ानें रद्द हो गई हैं।
8.पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर गोलाबारी
इस स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर गोलाबारी शुरू की जिससे जम्मू और कश्मीर में कम से कम तीन भारतीय नागरिकों की मौत हो गई।
9.सभी स्कूल और कॉलेज बंद
आज जम्मू के पांच जिलों (जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी, और पुंछ) और पठानकोट के सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।
यह घटनाएं भारत की हाल के वर्षों में सबसे महत्वपूर्ण सीमा पार आतंकवाद विरोधी कार्रवाई मानी जा रही हैं। सरकार ने कहा है कि पाहलगाम हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा दी जाएगी।