सार
S. Jaishankar Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बात की। जयशंकर ने साफ कहा कि दोषियों को न्याय के कठघरे में लाया जाएगा और उन्हें उनके अपराधों की कीमत चुकानी ही होगी।
S. Jaishankar Pahalgam Terror Attack: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से पहलगाम आतंकी हमले को लेकर अहम बातचीत की। इस बातचीत की जानकारी जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की। उन्होंने कहा कि भारत इस हमले में शामिल आतंकियों, उनके मददगारों और साजिशकर्ताओं को सख्त सजा दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। दोनों देश के नेताओं ने भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव पर भी चर्चा की। जयशंकर ने साफ कहा कि पहलगाम हमले के दोषियों को न्याय के कठघरे में लाया जाएगा और उन्हें उनके अपराधों की कीमत चुकानी ही होगी।
एस जयशंकर ने दिया बड़ा बयान
अमेरिका की विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने बताया कि विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर से फोन पर बातचीत की। इस बातचीत में उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 बेगुनाह लोगों के लिए गहरा दुख जताया।
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने क्या कहा?
रुबियो ने कहा कि अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ मिलकर काम करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। साथ ही उन्होंने भारत से अपील की कि वह आतंक के खिलाफ अपनी सख्त कार्रवाई जारी रखे, लेकिन साथ ही क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने की भी कोशिश करे। इससे पहले रुबियो ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से भी फोन पर बात की थी।
यह भी पढ़ें: Pahalgam attack, SJaishankar, Marco Rubio, EAM Jaishankar
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सिंधु जल समझौते का मुद्दा उठाया
इस्लामाबाद में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अमेरिकी विदेश मंत्री को दक्षिण एशिया की ताजा स्थिति पर पाकिस्तान का पक्ष बताया। शरीफ ने खासतौर पर सिंधु जल समझौते का मुद्दा उठाया और कहा कि यह समझौता पाकिस्तान के 24 करोड़ लोगों की जीवन से जुड़ा अहम मामला है।
वहीं, अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने बताया कि विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले की निंदा की। इसके साथ ही दोनों नेताओं ने आतंकियों को उनके हिंसक कृत्यों के लिए सख्त सजा दिलाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।