सार
Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान बेचैन है। ISI प्रमुख को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना की कड़ी कार्रवाई से पाकिस्तान की बेचैनी बढ़ गई है। भारत की मजबूत सैन्य तैयारियों से पाकिस्तान घबरा गया है। इसी घबराहट में पाकिस्तान ने अब अपने ISI प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद असीम मलिक को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारकी अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंप दी है।
भारत की कार्रवाई की वजह से सौंपी ये जिम्मेदारी
माना जा रहा है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की सख्त कार्रवाई को देखते हुए पाकिस्तान ने ISI प्रमुख को एनएसए का अतिरिक्त काम सौंपा है। भारत के कड़े रुख से पाकिस्तान घबरा गया है और लगातार दबाव में नजर आ रहा है। उसे डर है कि भारत से कड़ा जवाब मिल सकता है। साथ ही, इस हमले के बाद दुनिया भर में उसकी खूब आलोचना हो रही है, जिससे उसकी छवि और भी खराब हो गई है।
यह भी पढ़ें: 7वें दिन भी पाकिस्तान ने सीजफायर का किया उल्लंघन, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब
हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान
पाकिस्तान सीमा पर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। बिना किसी उकसावे के पाकिस्तानी सेना ने सातवें दिन भी गोलीबारी की। कश्मीर के कुपवाड़ा, उरी और जम्मू के अखनूर सेक्टर में LOC पर पाक सेना ने छोटे हथियारों से फायरिंग की। भारतीय सेना ने इसका सख्ती से जवाब दिया। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की कड़ी कार्रवाई से पाकिस्तान घबराया हुआ है और बौखलाहट में ऐसी हरकतें कर रहा है।