सार
India Pakistan Tension: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शनिवार को सिंधु नदी सिस्टम का पानी रोकने पर लड़ाई की धमकी दी। पाकिस्तान ने अगर अपने एयरफोर्स से भारत पर हमला करने की कोशिश तो उसे दुनिया के सबसे ताकतवर एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 ट्रायम्फ (S-400 Triumph) का सामना करना होगा।
भारत ने रूस से S-400 एयर डिफेंस सिस्टम खरीदा है। इसे पाकिस्तान से लगी सीमा पर तैनात किया गया है। S-400 के रडार का रेंज 600 किलोमीटर है। इसकी मदद से पाकिस्तान के अंदरुनी हिस्से तक के एयरबेस पर नजर रखी जा सकती है। पाकिस्तान का फाइटर जेट या दूसरे विमान के उड़ान भरते ही भारत उसपर नजर रख पाएगा। S-400 सिस्टम के मिसाइल का रेंज 400km है। इससे AWACS और तेल टैंकर जैसे बड़े विमान को 400 किलोमीटर दूर ही मार गिराया जा सकता है। इससे लड़ाकू विमानों को भी भारत की सीमा तक पहुंचने से पहले ही नष्ट किया जा सकेगा।
लाहौर, इस्लामाबाद, पेशावर या क्वेटा पाकिस्तान का कोई इलाका इसकी नजर से नहीं छिप सकता। उदाहरण के लिए अगर पाकिस्तानी एयरफोर्स का कोई विमान पेशावर के आसपास से उड़ता है और S-400 जम्मू के पास कहीं तैनात है तो वह आसानी से विमान का पता लगा लेगा। वह उड़ान भरते ही S-400 के मिसाइल की रेंज में होगा।
S-400 की खास बातें
S-400 ट्रायम्फ एयर डिफेंस सिस्टम में मल्टी फंक्शन रडार, ऑटोनोमस डिटेक्शन एंड टारगेटिंग सिस्टम, एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम, लॉन्चर और कमांड एंड कंट्रोल सेंटर होते हैं। यह सिस्टम चार तरह के मिसाइल फायर कर सकता है। इससे विमान, ड्रोन, बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइल जैसे सभी तरह के हवाई खतरे को खत्म कर सकते हैं। यह 400km दूर और 30km ऊंचाई तक अपने टारगेट को नष्ट कर सकता है। S-400 सिस्टम एक बार में 36 टारगेट पर अटैक कर सकता है।
किस तरह के मिसाइल फायर करता है S-400 Triumph?
S-400 सिस्टम चार तरह के मिसाइल इस्तेमाल करता है। इसके 48N6DM मिसाइल का रेंज 250km है। S-400 अपने 40N6 मिसाइल से 400km तक मार कर सकता है। इसका इस्तेमाल AWACS और तेल टैंकर जैसे बड़े विमानों के खिलाफ होता है। अचूक वार करने के लिए इस मिसाइल को एक्टिव रडार होमिंग फीचर से लैस किया गया है। लड़ाकू विमान जैसे टारगेट के लिए S-400 से 9M96E और 9M96E2 मिसाइल फायर किए जाते हैं। 9M96 का रेंज 120km है।
कितने खास हैं S-400 Triumph के रडार
एस-400 का फायर कंट्रोल और टारगेट ट्रैकिंग रडार 92N6E है। यह रडार MZKT-7930 8×8 वाहन पर लगाया गया है। इसके साथ ही 91N6E बिग बर्ड एक्विजिशन एंड बैटल मैनेजमेंट रडार भी रहता है। यह रडार 600 किलोमीटर की दूरी के भीतर विमान, हेलीकॉप्टर, क्रूज मिसाइल, गाइडेड मिसाइल, ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइल का पता लगा सकता है। उसपर नजर रख सकता है। यह एक साथ 300 टारगेट पर नजर रख सकता है। एस-400 में SP85TE2 लॉन्चर होता है। एक लॉन्चर में चार मिसाइल रखने की जगह होती है।