सार

Operation Sindoor: India Pakistan tension तेज़ी से बढ़ता जा रहा है। दावा किया जा रहा कि INS Vikrant ने पाकिस्तान के Karachi और Ormara Ports पर मिसाइल हमला किया। लेकिन आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई।

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद तीन दिनों से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। वह लगातार भारतीय क्षेत्र में गोलाबारी कर रहा है। गुरुवार को पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से एक दर्जन से अधिक बड़े हमले किए गए जिसे भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया। इन हमलों के दरमियान यह दावा किया जा रहा है कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई इलाकों में हमला किया है। अरब सागर में तैनात INS Vikrant ने पाकिस्तान के कराची पोर्ट पर जवाबी कार्रवाई करते हुए उसे तबाह कर दिया है। हालांकि, इन दावों की आधिकारिक रूप से सेना या किसी जिम्मेदार ने पुष्टि नहीं की है। एशियानेट भी इसकी पुष्टि नहीं करता है।

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना

उधर, गुरुवार को आपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने जम्मू के सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया में आठ मिसाइलें दागीं जिन्हें भारत की एयर डिफेंस यूनिट्स ने बीच में ही इंटरसेप्ट कर लिया। रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार दोपहर 2.30 बजे बताया कि पाकिस्तान ने उत्तर और पश्चिम भारत के शहरों को भी निशाना बनाया। इस दौरान अवंतिपोरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नाल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज में ड्रोन्स और मिसाइलें दागी गई थीं। इन्हें भी नाकाम कर दिया गया। यह हमला 'Hamas-style' था। हमास हमेशा अधिक संख्या में सस्ते रॉकेट्स से शहरों को निशाना बनाता है। माना जा रहा है कि ISI और Hamas की मुलाकात हाल ही में PoJK में हुई थी।

ब्लैकआउट और कर्फ्यू का माहौल

पाकिस्तान के हमलों को देखते हुए बॉर्डर से सटे गांवों के लोगों को बंकरों में शिफ्ट किया जा रहा है। इसके अलावा एहतियातन जम्मू-कश्मीर के जम्मू, उधमपुर, किश्तवाड़, अखनूर, सांबा, श्रीनगर और अनंतनाग तो राजस्थान के बाड़मेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर, पंजाब के चंडीगढ़, मोहाली, जालंधर, अमृतसर, होशियारपुर, गुरदासपुर, पठानकोट और तरनतारन तो गुजरात के भुज, कच्छ और पाटण में पूरी तरह से ब्लैक आउट कर दिया गया है। इसके अलावा तमाम इलाकों में भी ब्लैकआउट कर दिया गया है ताकि पाकिस्तान कोई हिमाकत न कर सके।