सार
Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत जवाबी कार्रवाई की है। पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाया गया है, जिससे पाकिस्तान बौखलाया हुआ है।
Operation Sindoor: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से जवाब दिया है। आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी। इसके जवाब में आतंकी ठिकानों पर किए गए भारत के हमले से पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है।
पाकिस्तान ने बुधवार की रात भारत के खिलाफ मिसाइल और ड्रोन से कई हमले किए। भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने इन्हें नाकाम किया। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाया। गुरुवार को विदेश सचिव विक्रम मिस्री, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले में जानकारी दी। बताया कि पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाया गया है।
गुरुवार को भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर एयर डिफेंस रडारों को निशाना बनाया और लाहौर में HQ-9 मिसाइल डिफेंस सिस्टम को तबाह किया। सूत्रों के अनुसार इसके लिए इजरायल से लिए गए HARPY kamikaze drones का इस्तेमाल किया गया।
भारत ने क्यों किया पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम पर अटैक
भारत ने गुरुवार को पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाया। यह बेहद अहम कदम है। दो देशों की लड़ाई के दौरान एयर डिफेंस सिस्टम और रडार बेहद महत्वपूर्ण होते हैं। रडार की मदद से पता चलता है कि कोई मिसाइल, लड़ाकू विमान या ड्रोन हमला करने आ रहा है। यह जानकारी मिलने के बाद आप उसे गिराने के लिए एयर डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आमतौर पर जमीन से हवा में मार करने वाले मिसाइलों का इस्तेमाल होता है।
एयर डिफेंस सिस्टम को बेहद महत्वपूर्ण ठिकानों की रक्षा के लिए तैनात किया जाता है। भारत ने लाहौर के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर बता दिया है कि वह चाहे तो किस हद तक नुकसान पहुंचा सकता है। एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह करने का मतलब है कि आप दुश्मन पर अगले बड़े हमले की तैयारी कर रहे हैं। अगर एयर डिफेंस सिस्टम और रडार नहीं होंगे तो हमला करने गए लड़ाकू विमानों को मार गिराए जाने का खतरा कम होगा। रडार नष्ट किए जाने से दुश्मन को पता नहीं चल पाएगा कि हमला कब और कैसे हुआ।
अगर किसी देश के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया जाए तो उसे हवाई हमले से खुद को बचाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है। उसे इस काम के लिए अपने लड़ाकू विमानों के भरोसे रहना होता है। जमीन पर रडार की कमी से इन विमानों की क्षमता भी कम हो जाती है। भारत-पाकिस्तान के मामले में अगर पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया जाए तो वह इंडियन एयरफोर्स के फाइटर जेट्स द्वारा किए जाने वाले हमलों से खुद को बचा नहीं सकेगा।
भारत ने HARPY kamikaze drones का क्यों किया इस्तेमाल?
भारत ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह करने के लिए HARPY kamikaze drones का इस्तेमाल किया। इसका रेंज करीब 1000km है। इससे यह पूरे पाकिस्तान को कवर कर सकता है। ये ड्रोन आमतौर पर एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले जमीन से हवा में मार करने वाले मिसाइल से सस्ते होते हैं। इसलिए मिसाइल द्वारा मार गिरा दिए जाने के बाद भी दुश्मन को बड़ा नुकसान कर जाते हैं। वहीं, अगर ड्रोन दुश्मन के एयर डिफेंस को तबाह कर दे तो उसे और बड़ा नुकसान होता है।