सार

Karnataka Crime News: कर्नाटक के हुब्बली में 5 वर्षीय बच्ची से रेप और मर्डर के आरोपी नितेश कुमार को पुलिस ने मुठभेड़ (Encounter) में मार गिराया। आरोपी पर POCSO Act के तहत केस था। जानें कैसे हुआ खुलासा और क्या बोले अधिकारी।

Hubballi Encounter: कर्नाटक के हुब्बली शहर में 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के मामले में फरार चल रहे 35 वर्षीय आरोपी नितेश कुमार (Nitesh Kumar) को पुलिस ने रविवार को एनकाउंटर (Police Encounter) में मार गिराया। पुलिस का दावा है कि टीम उसकी पहचान की पुष्टि के लिए उसे उसके ठिकाने पर ले जा रही थी, इसी दौरान वह भागने की कोशिश किया।

पुलिस टीम पर हमला और एनकाउंटर

पुलिस अधिकारियों ने दावा किया कि नितेश कुमार ने अचानक पुलिस टीम पर हमला कर दिया और भागने की कोशिश की। पुलिस ने पहले चेतावनी देते हुए हवाई फायर किया। लेकिन वह रूका नहीं। इसके बाद सब-इंस्पेक्टर अन्नपूर्णा (SI Annapurna) ने उस पर दो राउंड फायर किए जिससे वह घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस वाहन भी किया क्षतिग्रस्त

हुब्बली पुलिस कमिश्नर शशि कुमार ने बताया कि आरोपी ने पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त किया और टीम पर हमला किया। हमने चेतावनी दी लेकिन वह नहीं रुका। अंततः टीम को कार्रवाई करनी पड़ी।

कोप्पल से है पीड़ित परिवार, मजबूरी में साथ लाई थी बेटी

पीड़िता का परिवार कोप्पल जिले (Koppal District) से ताल्लुक रखता है। मां घरेलू सहायिका और ब्यूटी पार्लर में सहायक का काम करती हैं जबकि पिता पेंटर हैं। घटना के दिन मां अपनी मासूम बेटी को साथ लेकर काम पर गई थीं, जहां से आरोपी ने बच्ची को अगवा कर लिया।

बाथरूम में मिली मासूम की लाश

कुछ ही घंटों बाद, तलाशी के दौरान बच्ची की लाश एक शेड वाले मकान के बाथरूम में मिली जो उस घर के सामने था जहां वह आखिरी बार देखी गई थी। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

CCTV फुटेज बना सबसे बड़ा सबूत

पुलिस ने इलाके के CCTV फुटेज स्कैन किए और इसी के जरिए नितेश कुमार तक पहुंच सकी। जांच में सामने आया कि आरोपी बिहार के पटना (Patna) का रहने वाला है और उस पर पहले से POCSO Act के तहत केस दर्ज था।