सार

Governor RN Ravi News: सुप्रीम कोर्ट से फटकार खाने के बाद अब तमिलनाडु के राज्यपाल RN रवि पर 'Jai Shri Ram' का नारा लगवाने को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। शैक्षणिक संगठनों और राजनीतिक दलों ने उन्हें हटाने की मांग की है।

Tamil Nadu Governor RN Ravi Controversy: तमिलनाडु के राज्यपाल RN रवि (Governor RN Ravi) एक बार फिर विवादों में हैं। सुप्रीम कोर्ट से 10 विधेयकों को तीन साल तक रोककर रखने के मामले में करारी फटकार झेलने के बाद अब उन पर छात्रों से ‘जय श्री राम’ के नारे लगवाने का आरोप लगा है। राज्यपाल द्वारा नारा लगवाने पर विपक्ष ने घेरते हुए उनको हटाने की मांग तेज कर दी है।

छात्रों से धार्मिक नारे: शिक्षा मंच ने कहा- संविधान का उल्लंघन

राज्य के एक प्रमुख शैक्षणिक संगठन स्टेट प्लेटफार्म फॉर कॉमन स्कूल सिस्टम तमिलनाडु (SPCSS-TN) ने इस हरकत को राज्यपाल पद की शपथ और संविधान के अनुच्छेद 159 (Article 159) का उल्लंघन बताया है। संगठन ने अपने बयान में कहा:राज्यपाल आरएन रवि ने अपने पद की गरिमा को ठेस पहुंचाई है। उन्हें संविधान और उसकी संस्थाओं का सम्मान करना चाहिए था, लेकिन उन्होंने जानबूझकर संविधान का उल्लंघन किया। ऐसे में उन्हें तत्काल पद से हटाया जाना चाहिए।

कांग्रेस ने कहा 'यह अराजकता है'

वरिष्ठ कांग्रेस नेता सशिकांत सेंथिल (Sasikanth Senthil) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तंज कसते हुए लिखा कि सुप्रीम कोर्ट की फटकार और राज्य सरकार द्वारा ब्लॉक किए जाने के बाद अब वे ऐसे स्टंट कर रहे हैं जैसे छात्रों से ‘जय श्री राम’ के नारे लगवाना ताकि सिस्टम को भड़काया जा सके। उन्होंने आगे कहा कि यह अहंकार और संवैधानिक अवहेलना का खतरनाक मेल है।

सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही दे दी थी सख्त चेतावनी

इससे पहले इसी सप्ताह सुप्रीम कोर्ट ने आरएन रवि द्वारा 10 अहम विधेयकों (Bills Withheld by Governor) को रोककर रखने को अवैध और मनमाना करार दिया था। कोर्ट ने यह भी कहा कि राज्यपाल ने सद्भावना में काम नहीं किया। एपेक्स कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले में कहा गया कि वे विधेयक उसी तारीख से स्वीकृत माने जाएंगे जिस दिन उन्हें दूसरी बार राज्यपाल को भेजा गया था।