सार
PM Modi podcast with Lex Fridman: PM Modi ने कहा कि महात्मा गांधी ने स्वतंत्रता संग्राम को जन आंदोलन बनाया, और वे भी हर योजना को जनभागीदारी से जन आंदोलन का रूप देते हैं।
PM Modi podcast with Lex Fridman: अमेरिकन पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ पीएम मोदी ने पॉडकास्ट इंटरव्यू में विभिन्न विषयों पर बातचीत की है। करीब तीन घंटे की बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने महात्मा गांधी के जनांदोलन की तारीफ करते हुए उससे प्रेरित होने की बात कही। आईए जानते हैं पीएम मोदी संग बातचीत का प्रमुख अंश...
पॉडकास्ट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि महात्मा गांधी के जनांदोलन से वह प्रेरित रहे हैं। उनके कई पहलों को उससे प्रेरणा मिली है। पीएम ने महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के जन आंदोलन (Jan Andolan) की शक्ति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गांधी जी ने भारत की स्वतंत्रता संग्राम (Freedom Struggle) को जन शक्ति (Jan Shakti) के माध्यम से एक बड़े आंदोलन में बदला। इसी विचारधारा से प्रेरित होकर वे अपने हर पहल में जनता की भागीदारी (Jan Bhagidari) सुनिश्चित करने का प्रयास करते हैं।
पीएम मोदी ने बताया कि उनकी सरकार की हर योजना जन आंदोलन का रूप लेती है क्योंकि जब समाज एकजुट होकर किसी लक्ष्य के लिए काम करता है तो उसकी शक्ति असीमित हो जाती है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि स्वच्छ भारत अभियान (Swachh Bharat Abhiyan), डिजिटल इंडिया (Digital India), आत्मनिर्भर भारत (Aatmanirbhar Bharat), और हर घर जल (Har Ghar Jal) जैसी योजनाओं में जनभागीदारी ने इन्हें एक जन आंदोलन में बदल दिया।
महात्मा गांधी: 21वीं सदी के भी सबसे महान नेता
पीएम मोदी ने महात्मा गांधी को ना सिर्फ 20वीं सदी, बल्कि 21वीं सदी और आने वाले समय का भी सबसे महान नेता बताया। उन्होंने कहा कि गांधी जी के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं और उनकी प्रेरणा से दुनिया भर में सामाजिक परिवर्तन संभव हो रहा है।
पीएम मोदी ने गोधरा कांड को लेकर किया बड़ा दावा
पीएम मोदी (PM Modi) ने गोधरा कांड (Godhra Case) पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि 2002 से पहले गुजरात (Gujarat) में 250 से अधिक दंगे (Riots) हो चुके थे और उस दौरान राज्य में सांप्रदायिक हिंसा आम थी। साथ ही, उस समय पूरी दुनिया आतंकवादी गतिविधियों (Terrorism) और हिंसा (Violence) के उभार को देख रही थी।…Read full story
बचपन की सादगी और गरीबी को कभी बोझ नहीं माना: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने अपने बचपन की यादों को साझा करते हुए बताया कि उन्होंने गरीबी (Poverty) को कभी कठिनाई नहीं माना। उन्होंने कहा कि मुश्किल हालातों के बावजूद उन्होंने कभी अभाव महसूस नहीं किया। एक घटना याद करते हुए पीएम मोदी ने बताया कि उनके मामा ने उन्हें एक बार सफेद कैनवास के जूते (White Canvas Shoes) गिफ्ट किए थे…Read full story