Heavy Rain Alert: गुरुवार को दिल्ली-गाजियाबाद सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में तेज बारिश और ठंडी हवाओं से मौसम में ठंडक घुल गई। वहीं, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में बारिश के साथ ओलावृष्टि और वज्रपात ने कहर बरपाया। गोरखपुर और बस्ती में वज्रपात की घटनाओं में चार लोगों की जान चली गई।

गोरखपुर में अचानक हुई भारी ओलावृष्टि

गुरुवार को गोरखपुर में अचानक हुई भारी ओलावृष्टि से लोग घबरा गए और सुरक्षित ठिकानों की ओर भागने लगे। ओले इतने बड़े थे कि 50 से ज्यादा दोपहिया और चारपहिया वाहनों के शीशे, हेडलाइट और साइड मिरर टूट गए। वहीं, वज्रपात की चपेट में आकर गोरखपुर में एक वृद्धा और किशोर की मौत हो गई, जबकि बस्ती में एक दंपती ने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें: वो मजदूर जो एक परीक्षा में 7 बार फेल हुआ, 8वीं बार की कामयाबी ने चौंका दिया

दिल्ली समेत अन्य राज्यों में बारिश का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी जारी की थी कि दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, झारखंड, राजस्थान और बिहार जैसे राज्यों में अगले कुछ दिनों तक आंधी और बारिश हो सकती है। खास तौर पर दिल्ली-एनसीआर में 4 मई तक तेज आंधी और बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि कुछ इलाकों में अभी भी तापमान सामान्य से ज्यादा बना हुआ है और वहां लू चलने की आशंका है।

 

Scroll to load tweet…

 

दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर टिन की छत गिरी

मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हो रही है। गरज और बिजली की चमक के बीच जारी इस बारिश को लेकर पहले ही अलर्ट जारी किया गया था। लगातार हो रही बारिश की वजह से दिल्ली की कई सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तेज बारिश और आंधी की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर टिन की छत गिर गई। इसके अलावा दिल्ली और आसपास के कई इलाकों में पेड़ गिरने की घटनाएं भी सामने आई हैं।