सार

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के त्राल में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। गुरुवार सुबह हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर आसिफ शेख समेत तीन आतंकियों को मार गिराया गया है।

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा इलाके के त्राल में गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सेना ने तीन आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारे गए आतंकियों में जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर आसिफ शेख भी शामिल है। इसके अलावा आमिर नजीर वानी और यावर अहमद भट्ट को भी ढेर कर दिया गया है। ये तीनों आतंकी हाल ही में पहलगाम में हुए हमले के बाद सरकार द्वारा जारी 14 वांछित आतंकियों की लिस्ट में शामिल थे। हालांकि अभी तक अधिकारियों की ओर से आतंकियों की मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

बीते तीन दिनों में यह दूसरी मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर में बीते तीन दिनों में यह दूसरी मुठभेड़ है। इससे पहले 13 मई को शोपियां जिले के केलर इलाके में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया था। इसके अगले ही दिन, बुधवार को केलर से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें: बड़बोलापन बना मंत्री जी के लिए आफत! सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद बढ़े संकट, क्या अब होगी गिरफ़्तारी?

23 मिनट में पाकिस्तान के एयरबेस को किया था तबाह

वहीं दूसरी ओर, केंद्र सरकार ने बुधवार को एक अहम जानकारी दी थी। सरकार ने बताया था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना ने चीन के डिफेंस सिस्टम को जाम करते हुए सिर्फ 23 मिनट में पाकिस्तान के नूर खान और रहीम यार खान एयरबेस को तबाह कर दिया था। इस ऑपरेशन में भारतीय डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के कई हथियारों को भी नष्ट किया था।