सार

ED Raid: ED ने SDPI से जुड़े 14 स्थानों पर छापेमारी की है, इनमें दिल्ली में स्थित SDPI के राष्ट्रीय मुख्यालय मुख्यालय भी शामिल।

ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने देशभर में SDPI से जुड़े 14 स्थानों पर छापेमारी की है। इनमें दिल्ली स्थित SDPI के राष्ट्रीय मुख्यालय पर भी कार्रवाई की गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, केरल में तीन स्थानों पर भी छापेमारी की गई है। यह छापेमारी SDPI के खिलाफ चल रही जांच का हिस्सा है। ED की टीम ने इन स्थानों पर दस्तावेज और अन्य सामग्री जब्त की है जिनसे जुड़ी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।

SDPI के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोइदीन कुट्टी को सोमवार को किया गया था गिरफ्तार

बता दें कि ईडी ने सोमवार को SDPI (सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोइदीन कुट्टी उर्फ ​​एमके फैजी को गिरफ्तार किया था। यह गिरफ्तारी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में हुई, और फैजी को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पकड़ा गया। ईडी ने कहा कि SDPI, पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) का राजनीतिक हिस्सा है। फैजी 2018 से SDPI के अध्यक्ष हैं।

SDPI पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का मुखौटा

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अपने बयान में कहा कि सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) का मुखौटा है। ईडी के अनुसार, SDPI के सदस्य, कैडर और नेता सभी एक ही हैं और पार्टी अपने रोजमर्रा के कामों, नीति निर्धारण, चुनाव अभियानों, उम्मीदवारों के चयन, सार्वजनिक कार्यक्रमों, कार्यकर्ता जुटाने और अन्य गतिविधियों के लिए PFI पर पूरी तरह निर्भर है।

तंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए धन जुटाने की साजिश

ईडी की जांच के मुताबिक, PFI के अधिकारी और सदस्य आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए भारत और विदेशों से धन जुटाने की साजिश कर रहे थे। इसके लिए वे बैंकिंग चैनल, हवाला नेटवर्क और दान जैसी अवैध तरीकों का इस्तेमाल कर रहे थे। इस जांच के आधार पर, ईडी ने NIA और दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज FIR के साथ-साथ अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों की विभिन्न एफआईआर के आधार पर PMLA 2002 के तहत PFI और अन्य के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी।

 

यह भी पढ़ेंं: ED ने SDPI चीफ एमके फैज को किया गिरफ्तार, पूछताछ के लिए मिली 6 दिन की हिरासत