सार

SDPI प्रमुख एमके फैजी को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया। ईडी का दावा है कि SDPI, PFI का राजनीतिक चेहरा है और PFI आतंकी गतिविधियों के लिए फंडिंग कर रहा है।

SDPI Chief Faizy Arrested: ED (Enforcement Directorate) ने SDPI (Social Democratic Party of India) के नेशनल प्रेसिडेंट मोइदीन कुट्टी के उर्फ ​​एमके फैजी को सोमवार को गिरफ्तार किया। मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में फैजी को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पकड़ा गया।

ईडी ने बताया है कि SDPI पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) का राजनीतिक चेहरा है। फैजी 2018 से SDPI अध्यक्ष है। स्थानीय अदालत ने मंगलवार को फैजी को 6 दिन के लिए ईडी की हिरासत में भेजा। ईडी के अधिकारी फैजी से पूछताछ कर रहे हैं।

PFI के ठिकानों से ED को मिले हैं अहम सबूत

ईडी ने PFI और उसके अधिकारियों से जुड़े ठिकानों पर सोमवार को छापेमारी की थी। इस दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल सबूत बरामद किए गए। इन्हें जांच एजेंसी ने जब्त कर लिया है। ईडी ने दावा किया है कि PFI SDPI की गतिविधियों को कंट्रोल कर रहा है। इसके लिए पैसे देता है।

PFI का मुखौटा है SDPI

अपने बयान में ईडी ने कहा, "SDPI PFI का मुखौटा है। इसके सदस्य/कैडर और नेता एक हैं। SDPI अपने रोजमर्रा के काम, नीति तय करने, चुनाव अभियानों के लिए उम्मीदवारों को चुनने, सार्वजनिक कार्यक्रमों, कार्यकर्ता जुटाने और अन्य गतिविधियों के लिए PFI पर निर्भर है।"

आतंकवादी हमले के लिए पैसे जुटा रहे PFI के लोग

बता दें कि ED ने NIA और दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज FIR के साथ-साथ अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा दर्ज विभिन्न एफआईआर के आधार पर PMLA 2002 के तहत PFI और अन्य के खिलाफ जांच शुरू की थी। जांच से पता चला कि PFI के अधिकारी, सदस्य और कैडर आतंकवादी हमले करने के लिए भारत और विदेश से धन जुटाने की साजिश कर रहे थे। वे बैंकिंग चैनलों, हवाला, दान आदि के जरिए पैसे जुटा रहे थे।