India Mobile Congress: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 2025 का उद्घाटन किया। यह आयोजन 8 से 11 अक्टूबर तक नई दिल्ली में होगा। इस दौरान पीएम मोदी ने भारत में सस्ते इंटरनेट डेटा पर बात की।
India Mobile Congress: भारत और एशिया के सबसे बड़े टेक्नोलॉजी मेले इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 का आज उद्घाटन हो गया। यह मेला 8 से 11 अक्टूबर तक नई दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस इवेंट का उद्घाटन किया और लोगों को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के युवा टेक्नोलॉजी की क्रांति में अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले भविष्य मतलब अगला दशक या अगले 10-20 साल माना जाता था, लेकिन अब टेक्नोलॉजी इतनी तेजी से बदल रही है कि हम कह सकते हैं, द फ्यूचर इज हेयर एंड नाऊ।
भारत में सस्ते डेटा की बात की
इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने भारत में सस्ते डेटा की बात की। उन्होंने कहा कि आज भारत में 1 जीबी वायरलेस डेटा की कीमत एक कप चाय से भी कम है। उन्होंने बताया कि भारत में लोग डेटा ज्यादा इस्तेमाल करते हैं और यह दिखाता है कि डिजिटल कनेक्टिविटी अब खास लोगों के लिए नहीं, बल्कि हर भारतीय की जिंदगी का हिस्सा बन चुकी है। साथ ही, भारत उद्योग और निवेश बढ़ाने में भी आगे है। इंडिया मोबाइल कांग्रेस के उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि सरकार देश के बड़े तकनीकी संस्थानों और स्टार्टअप्स के बीच साझेदारी बढ़ाने पर काम कर रही है। उन्होंने 2G से 5G तक के सफर का जिक्र करते हुए बताया कि 2014 के बाद से भारत में मोबाइल फोन का निर्माण 28 गुना बढ़ा है और इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन छह गुना बढ़ गया है।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र को आज 2 बड़ी सौगात देगें PM मोदी, नवी मुंबई एयरपोर्ट और अंडरग्राउंड मेट्रो लाइन का करेंगे शुभारंभ
इंडिया मोबाइल कांग्रेस का 9वां संस्करण किया गया आयोजित
इस बार इंडिया मोबाइल कांग्रेस का 9वां संस्करण आयोजित किया गया है, जिसका थीम 'Innovate to Transform' रखा गया है। यह थीम भारत की डिजिटल बदलाव और नवाचार के जरिए सामाजिक विकास की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। बता दें कि इस भव्य इवेंट में दुनिया भर से बिजनेस एक्सपर्ट्स, नीति निर्माता और टेक इनोवेटर्स हिस्सा ले रहे हैं।