Ahmedabad Air India Crash पर US और UK की लीगल टीमें बोइंग और एयर इंडिया के खिलाफ केस दाखिल करने की तैयारी में, पीड़ित परिवारों के हक के लिए Montreal Convention 1999 के तहत कानूनी कार्रवाई की योजना।
Boeing 787 Dreamliner Crash: 12 जून को अहमदाबाद में हुए भीषण एयर इंडिया हादसे (Air India Ahmedabad Crash) के बाद बोइंग (Boeing) और एयर इंडिया (Air India) के खिलाफ अमेरिका और ब्रिटेन में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी चल रही है। इस हादसे में बोइंग 787 ड्रीमलाइनर (Boeing Dreamliner 787) विमान के क्रैश में 242 में से 241 लोगों की मौत हो गई थी। हादसा में 275 लोगों की जान चली गई है। एयर इंडिया ने दावा किया था कि विमान 'अच्छी तरह से मेंटेन' था और दोनों पायलट अनुभवी थे।
UK-US लीगल टीमें संभालेंगी केस, Montreal Convention के तहत हक दिलाने की कोशिश
सूत्रों ने बताया कि ब्रिटेन की Keystone Law के जेम्स हीली-प्रैट (James Healy-Pratt) और ओवेन हन्ना (Owen Hanna) तथा अमेरिका की Wisner Law Firm की एविएशन एक्सपर्ट टीम मिलकर इस कानूनी कार्रवाई का नेतृत्व कर रही है। Keystone Law के पार्टनर जेम्स हीली-प्रैट ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय लीगल टीम ने पीड़ित परिवारों से बातचीत शुरू कर दी है और सबूतों की समीक्षा कर रही है। टीम बोइंग पर अमेरिका में और एयर इंडिया पर लंदन हाईकोर्ट में केस दाखिल करने पर विचार कर रही है।
Tata Sons की सहायता से अलग होगा यह कानूनी प्रयास
रिपोर्ट के अनुसार यह कानूनी कार्रवाई टाटा संस (Tata Sons) द्वारा घोषित मुआवजे या अन्य सहायता प्रयासों से अलग होगी। एयर इंडिया ने 14 जून को प्रत्येक मृतक और जीवित बचे यात्री के परिवार को अंतरिम राहत के तौर पर 25 लाख रुपये (करीब 21,500 GBP) की घोषणा की थी। इसके अलावा टाटा संस ने 1 करोड़ रुपये के मुआवजे का भी ऐलान किया था।
Montreal Convention के तहत एयर इंडिया पर जिम्मेदारी
कानूनी जानकारों ने बताया कि Montreal Convention 1999 के तहत यात्री की मौत या चोट की स्थिति में एयरलाइन पर जिम्मेदारी तय होती है। ऐसे में एयर इंडिया को इस कन्वेंशन के अनुसार पीड़ित परिवारों को पूरा मुआवजा देना होगा।
जांच जारी, सभी एंगल से हो रही है पड़ताल
हादसे की विस्तृत जांच जारी है और जांच दल विमान के ब्लैक बॉक्स से मिले डाटा की जांच कर रहा है। भारत के नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोळ (Murlidhar Mohol) ने कहा कि साजिश (Sabotage) की संभावना सहित सभी कोणों से जांच चल रही है।
हादसे के शिकार: 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश नागरिक और कई अन्य
एयर इंडिया ने बताया कि फ्लाइट में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली, 1 कनाडाई और 12 क्रू मेंबर सवार थे। मृतकों में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपानी (Vijay Rupani) से लेकर एक किशोर चाय बेचने वाला तक शामिल था, जिससे हादसे की व्यापकता और विभीषिका का अंदाजा लगाया जा सकता है।