सार
बीजेपी नेता राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) ने USAID पर भारत में विदेशी फंडिंग के जरिए विरोध प्रदर्शन भड़काने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक नेता और समूह देश की प्रगति में बाधा डालने के लिए विदेशी ताकतों के हथियार बन गए हैं।
USAID Controversy: बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) ने अमेरिका स्थित यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि यह संगठन भारत में विदेशी हस्तक्षेप और विरोध प्रदर्शन भड़काने के लिए करोड़ों रुपये फंडिंग कर रहा है। उन्होंने दावा किया कि कुछ राजनीतिक नेता और समूह भारत के विकास को रोकने के लिए विदेशी ताकतों के उपकरण बन गए हैं।
राजीव चंद्रशेखर का बड़ा बयान
एक वीडियो संदेश में राजीव चंद्रशेखर ने कहा: यह चौंकाने वाला खुलासा है कि USAID जैसी संस्थाएं भारत में करोड़ों रुपये फंडिंग कर रही हैं। इससे यह साबित होता है कि पिछले कुछ वर्षों में जो भी विरोध प्रदर्शन हुए, वे विदेशी फंडिंग से संचालित थे। इन प्रदर्शनों को सीमा पार से नियंत्रित किया जा रहा था और कुछ भारतीय नेता व वंशवादी राजनेता इन विदेशी ताकतों के हाथों के हथियार बन गए हैं। उन्होंने आगे कहा: भारत पिछले 10 वर्षों में पीएम मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है लेकिन कुछ वैश्विक ताकतों को यह पसंद नहीं आ रहा है। वे भारत की प्रगति को रोकने और इसे कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं।
USAID पर विदेशी हस्तक्षेप का आरोप
राजीव चंद्रशेखर ने आरोप लगाया कि USAID ने भारत में वोटर टर्नआउट बढ़ाने के नाम पर 21 मिलियन डॉलर (200 करोड़ रुपये) आवंटित किए थे। उन्होंने इसे भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था में हस्तक्षेप बताया और सवाल उठाया कि यह फंड किन नेताओं और संगठनों को मिला?
- काम की खबर: लागू हुए नए FASTag Rules, जानें क्या बदला, आप पर क्या होगा असर
- सैम पित्रोदा के China is not our enemy बयान से कांग्रेस ने बनाई दूरी, BJP का तीखा हमला
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का भी आरोप
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने भी USAID पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ पत्रकार और राजनेता विदेशी शक्तियों के साथ मिलकर भारत को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह संसद में यह मुद्दा उठाएंगे और सरकार इस पर जांच करेगी।
डोनाल्ड ट्रंप ने भी USAID को बताया भ्रष्ट संगठन
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भी हाल ही में USAID की कड़ी आलोचना की थी। उन्होंने कहा कि यह एजेंसी भ्रष्टाचार और फिजूलखर्ची का केंद्र बन गई है और इसे बंद कर देना चाहिए। ट्रंप ने X पर लिखा: USAID का पैसा गलत हाथों में जा रहा है। यह एजेंसी पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और इसे बंद कर देना चाहिए।
यह भी पढ़ें: