Delhi-Vienna Air India Flight 900 फीट गिरने की घटना के बाद दोनों पायलट ऑफ-रोस्टर, DGCA ने जांच शुरू की। Ahmedabad Air India Crash के बाद संसद समिति 23 जून को एयर सेफ्टी पर करेगी बैठक।

Delhi-Vienna Air India Flight: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport Delhi) से 14 जून को विएना के लिए रवाना हुई एयर इंडिया की फ्लाइट (Air India Vienna Flight) के साथ बड़ा हादसा टल गया। टेकऑफ के कुछ देर बाद ही विमान 900 फीट तक गिर गया। हालांकि, फ्लाइट 9 घंटे 8 मिनट की यात्रा के बाद विएना में सुरक्षित उतर गई। इस घटना के बाद एयर इंडिया ने दोनों पायलटों को जांच पूरी होने तक ऑफ-रोस्टर कर दिया है।

DGCA को दी गई जानकारी, ब्लैक बॉक्स से जुटाए जा रहे डाटा

एयर इंडिया (Air India) ने अपने बयान में कहा कि पायलट की रिपोर्ट मिलने के बाद DGCA को नियमानुसार जानकारी दी गई। विमान के रिकॉर्डर्स से डाटा मिलने पर विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है और दोनों पायलटों को फिलहाल ड्यूटी से हटा दिया गया है।

अहमदाबाद हादसे के दो दिन बाद हुई यह घटना

दिल्ली-विएना फ्लाइट की यह घटना अहमदाबाद एयर इंडिया हादसे (Ahmedabad Air India Crash) के महज दो दिन बाद हुई जिसमें लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट टेकऑफ के कुछ मिनटों बाद क्रैश हो गई थी। इस हादसे में विमान में सवार 242 में से 241 लोग और जमीन पर मौजूद कई लोग मारे गए थे। इस हादसा में कुल 275 लोगों की मौत हुई थी जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल थे।

संसद समिति 23 जून को करेगी एयर सेफ्टी की समीक्षा

अहमदाबाद हादसे और हाल ही में उत्तराखंड में हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना के मद्देनजर संसद की स्थायी समिति (Parliamentary Standing Committee on Transport) 23 जून को एयर सेफ्टी (Aviation Safety India) पर विशेष बैठक करेगी। इस समिति के अध्यक्ष जेडीयू सांसद संजय झा (Sanjay Jha) हैं। समिति विमानन क्षेत्र में स्टाफ की कमी समेत हालिया हादसों की समीक्षा करेगी और DGCA को जरूरी सिफारिशें दे सकती है।

ब्लैक बॉक्स से अहम सुराग मिलने की उम्मीद

अहमदाबाद हादसे के बाद फ्लाइट का ब्लैक बॉक्स कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डर (CVR) और फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर (FDR), क्रमश: 13 और 16 जून को बरामद किए गए थे। शुरुआती जांच रिपोर्ट 11 जुलाई तक आने की उम्मीद है जिससे क्रैश के संभावित कारणों का पता चल सकेगा।