Shimla Travel Guide: दिसंबर में शिमला जाने का प्लान है? जानें मौसम, स्नोफॉल के बेस्ट स्पॉट, कपड़े, ट्रैवल टिप्स और सेफ्टी गाइड। ये शिमला दिसंबर ट्रेवल गाइड आपकी स्नोफॉल ट्रिप को बनाएगी आसान, सेफ और यादगार।
Shimla Winter Travel Guide: सर्दियों में जब शिमला के पहाड़ बर्फ की चादर ओढ़ लेते हैं, तब यहां की पूरी वादियां स्वर्ग सा दिखता है। दिसंबर में शिमला जाना उन लोगों का सपना होता है जो पहली बार स्नोफॉल देखना चाहते हैं या क्रिसमस, न्यू ईयर को यादगार बनाना चाहते हैं। हालांकि ठंड, बर्फ और भीड़ के कारण सही प्लानिंग बहुत जरूरी होती है, नहीं तो आप एन्जॉय की जगह परेशान हो सकते हैं। इसलिए ये गाइड आपकी दिसंबर में शिमला ट्रिप को यादगार बनाएगी।
दिसंबर में शिमला का मौसम कैसा रहता है

दिसंबर में शिमला का तापमान 5°C से -2°C तक जाता है। ऊंचाई वाले इलाकों जैसे कुफरी, नारकंडा और फागू में स्नोफॉल के चांस ज्यादा रहते हैं। कई बार बर्फबारी के कारण सड़कें फिसलन भरी हो जाती हैं, इसलिए मौसम का लेटेस्ट अपडेट जरूर चेक करते रहें।
स्नोफॉल देखने के बेस्ट स्पॉट
अगर आप शिमला में बर्फ देखना चाहते हैं तो कुफरी सबसे पॉपुलर जगह है। इसके अलावा नारकंडा, जाखू हिल्स और नालदेहरा भी शानदार व्यू देख सकते हैं। दिसंबर के आखिरी हफ्ते में स्नोफॉल के चांस सबसे ज्यादा होते हैं, तो आप इस दौरान ट्रिप प्लान कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- मनाली में कब होगी स्नोफॉल? जानें और बनाएं एक्साइटिंग प्लान
क्या पहनें- कपड़ों की सही तैयारी
दिसंबर में शिमला ट्रिप के लिए थर्मल, ऊनी जैकेट, ग्लव्स, मफलर और वॉटरप्रूफ शूज जरूर रखें। बर्फ में चलने के लिए ग्रिप वाले जूते बहुत काम आते हैं। बच्चों और बुजुर्गों के लिए एक्स्ट्रा गर्म कपड़े याद से रखें, ताकि उन्हें ठंड न लगे।
कैसे पहुंचें और लोकल ट्रैवल टिप्स
शिमला सड़क, रेलवे और हवाई मार्ग से जुड़ा है। कालका-शिमला टॉय ट्रेन सर्दियों में बेस्ट एक्सपीरियंस देती है, तो इसमें सफर जरूर करें। बर्फबारी के समय खुद गाड़ी चलाने से बचें और लोकल टैक्सी या कैब का इस्तेमाल करें।
दिसंबर में शिमला में करने लायक चीजें
मॉल रोड पर वॉक, क्रिसमस सेलिब्रेशन, जाखू मंदिर दर्शन और कुफरी में स्नो एक्टिविटीज आपकी शिमला ट्रिप को खास बना देगी। गर्म चाय, कॉफी और लोकल हिमाचली फूड ठंड में अलग ही मजा देता है।
जरूरी सेफ्टी टिप्स
फिसलन से बचने के लिए धीरे-धीरे चलें, ज्यादा रात में ट्रैवल न करें और हमेशा होटल व टैक्सी का नंबर सेव रखें। बर्फबारी में नेटवर्क कमजोर हो सकता है, इसलिए पहले से प्लान बनाएं कि ऐसे सीचवेशन में क्या करना है।
इसे भी पढ़ें- 2025 में क्या नहीं इंडियन पासपोर्ट की रैंकिंग? क्या है भारत का स्थान
