ऑफिस रोमांस: जानिए किस सेक्टर में सबसे ज्यादा चलते हैं अफेयर्स
Workplace relationship trends:ऑफिस में काम करने के दौरान अक्सर कलिग के बीच अफेयर हो जाना लाजमी है। लेकिन कई बार शादीशुदा लोगों का भी वर्कप्लेस पर अफेयर की खबर आने लगती है। आइए जानते हैं कि कौन-कौन से सेक्टर हैं जहां पर ज्यादा रोमांस गेम होता है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
ट्रेड सेक्टर नंबर 1
मैरेड और अनमैरेड रोमांस का चलन समाज में तेजी से बढ़ रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक ऑफिस में अफेयर्स की सबसे ज्यादा घटनाएं ट्रेड सेक्टर में दर्ज की गई है।
मेडिकल सेक्टर नंबर 2
वहीं दूसरे स्थान पर मेडिकल सेक्टर है। यहां पर डॉक्टर और नर्सिंग जैसी प्रोफेशनल भूमिकाओं में अफेयर की घटनाएं काफी मिलती हैं ।
IT सेक्टर नंबर 3
इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सेक्टर इस सूची में तीसरे नंबर पर है। इस क्षेत्र में काम करने वाले प्रोफेशनल्स के बीच ऑफिस रोमांस की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं
एंटरप्रेन्योरशिप नंबर 4
स्टार्टअप्स और खुद के व्यापार में लगे व्यक्तियों के बीच अफेयर्स की घटनाएं चौथे नंबर पर है।
अन्य सेक्टर्स
इसके बाद एजुकेशन और फाइनेंस सेक्टर्स का नंबर आता है। यहां भी रोमांस की घटनाएं होती है। इसके अलावा मीडिया सेक्टर में भी कलिग के बीच अफेयर होना आम बात होते जा रहा है।
रेडिय यूजर का खुलासा
आईटी सेक्टर में एक्स्ट्रा मैरिटल ट्रेंड को लेकर कुछ वक्त पहले एक रेडिट यूजर ने लिखा था कि क्यों चीटिंग को कारपोरेट सेक्टर खासकर आईटी सेक्टर में नॉर्मल रूप से देखा जाता है। मेरे यहां सीनियर गाय है जो अपनी पत्नी को धोखा दे रहा है, हो सकता है कि ये बात उकी गर्लफ्रेंड को पता होगी।
ऐसा क्यों होता है?
अगर आप बैचलर हैं और किसी से दिल जुड़ जाता है तो इसमें कोई गलत बात नहीं है। लेकिन किसी के साथ कमिटमेंट रखते हुए किसी और से दिल मिल जाना जरूर सवाल उठाते हैं। वैसे डेटिंग साइट सर्वे या सोशल मीडिया की कहानियां ज्यादा भरोसेमंद नहीं होती है।