Pineapple Dating Trend: पाइनएप्पल डेटिंग ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है। इस फल से लोग अब रोमांटिक पार्टनर खोज रहे हैं। आइए जानते हैं इस डेटिंग ट्रेंड के बारे में।

Pineapple Dating Trend:बदलते दौर में डेटिंग के नए-नए कॉन्सेप्ट सामने आ रहे हैं। कई डेटिंग ऐप्स मोबाइल में मौजूद है जिसके जरिए लोग रोमांटिक लाइफ जी रहे हैं। कई तरह डेटिंग ट्रेंड भी चलन में हैं जिसे में एक नया नाम पाइनएप्पल डेटिंग जुड़ा है जो पारंपरिक डेटिंग ऐप्स से थोड़ा अलग है।

पाइनएप्पल डेटिंग (Pineapple Dating) में वास्तविक और सेंसियर कनेक्शन बनाने में मदद करता है। इस डेटिंग में बिना झूठे प्रोफाइल, बिना स्वाइप कल्चर और बिना केवल फिजिकल अट्रैक्शन पर फोकस होता है। स्पेन में यह डेटिंग ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। पाइनएप्पल फल के जरिए लोग पार्टनर खोज रहे हैं।

उल्टा पाइनएप्पल में छुपा होता है डेटिंग का राज

sumerinstitute इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें पाइनएप्पल डेटिंग ट्रेंड के बारे में बताया गया है। सुमेर सिंह नाम के सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ने बताया कि यह ट्रेंड सबसे पहले स्पेन में शुरू हुआ है। इस ट्रेंड में सिंगल सुपरमार्केट में अपनी शॉपिंग ट्रॉली उल्टा पाइनएप्पल रखकर पार्टनर की तलाश करते हैं। डेटिंग ऐप्स से थक चुके लोग अब फिजिकल पार्टनर खोजने लगे हैं जो रिलेशनशिप को लेकर सीरियस हो।

सिंगल से मिंगल हो रहे हैं लोग

शॉपिंग ट्रॉली में उल्टा पाइनएप्पल रखकर वो बताते हैं कि सिंगल हैं और उन्हें डेट की तलाश है। अगर कोई दूसरा भी पाइनएप्पल उल्टा रखकर उससे टकरा जाता है तो उनके बीच डेट का सिलसिला शुरू हो जाता है। दावा किया जा रहा है कि इस तरह के काफी मैच मिल रहे हैं।

 

View post on Instagram
 

 

इसके साथ ही अगर ट्रॉली में पाइनएप्पल की जगह लेटिस रखा गया है उल्टा तो यह भी डेट के तलाश के लिए ही रखा जाता है। लेकिन यह कैजुअल रिलेशनशिप की तलाश के लिए होता है।

पाइनएप्पल का मतलब क्या है?

पाइनएप्पल का उपयोग एक code word की तरह होता है। कई लोग इसे अपनी प्रोफाइल पर लगाते हैं ताकि यह जताया जा सके कि वे सीरियस कनेक्शन की तलाश में हैं। कभी-कभी पाइनएप्पल का प्रयोग swinger culture (ओपन रिलेशनशिप) को भी दर्शाने के लिए किया जाता है, लेकिन "पाइनएप्पल डेटिंग" प्लेटफॉर्म में यह आमतौर पर पारदर्शिता और ओपन कम्युनिकेशन का प्रतीक होता है।