सार
Gajra hairstyle:गजरा लगाने के नए और स्टाइलिश तरीके! ओपन हेयर गजरा, हाफ अप हाफ डाउन गजरा, मैसी हेयरस्टाइल में गजरा और फैंसी गजरा क्लिप के साथ अपना लुक इनहेंस करें।
Different Style Gajra: बालों का जुड़ा बनाकर उस पर गजरा लगाना आज का नहीं बल्कि सालों पुराना फैशन है। आप अपने फैशन सेंस को थोड़ा एनहेंस कर सकती हैं। बालों को बांधने के बजाय आप खुला रख कर भी गजरा लगा सकती हैं। आईए जानते हैं ओपन हेयर में गजरा (Open hair Gajra style) कैसे कैरी किया जाए।
हाफ अप हाफ डाउन गजरा हेयरस्टाइस (Half-up Half-down Gajra)

अगर आपके बाल लंबे हैं तो आप थोड़े बालों को बांध कर गजरा लगाएं। हाफ अप हाफ डाउन गजरा हेयर स्टाइल लंबे के साथ छोटे बालों में भी खूब जंचता है। आप चाहे तो फूलों से बना गजरा भी लगा सकती हैं। मार्केट में मिलने वाली हेयर क्लिप भी ऐसा गजरा लुक देंगे।
मैसी हेयरस्टाइल में लगाएं गजरा (Apply gajra in messy hairstyle)

अगर आपको मेसी हेयर अच्छे लगते हैं तो आप उसमें भी गजरा हेयरस्टाइल को जोड़ सकती हैं। मेसी पोनीटेन या फिर मैसी हाफ बन बनाने के बाद गजरा क्लिप का इस्तेमाल करें। अगर ताजे फ्लावर बालों में लगाने हैं तो आप रोज की कलरफुल पैटल को हेयरपिन में अटैच कर खूबसूरत बन लुक क्रिएट कर सकती हैं।
फैंसी हेयरस्टाइल के लिए गजरा क्लिप (Artificial Gajra Hair Clip)

जरूरी नहीं है कि आप बालों में ताजे फूलों से बना गजरा ही लगाएं। मार्केट में आपको ₹50 के अंदर गजरे जैसी दिखने वाली क्लिप मिल जाएंगी। आप इन्हें खुले हुए बालों में आसानी से गजरा क्लिप लगा सकती हैं। यह लुक आपको बेहद फैशनेबल बना देगा। आप चाहे तो बालों को हल्का सा कर्ल कर सकती हैं।
बालों में लगाएं हल्का सीरम (Apply light serum to the hair)
फ्रिजी हेयर में अगर हेयरस्टाइल नहीं बन पा रही है तो बालों में हल्का सीरम लगाएं। ऐसा करने से आपके बाल सॉफ्ट हो जाएंगे और आसानी से कोई भी हेयरस्टाइल क्रिएट किया जा सकता है। एथनिक वियर के साथ नए गजरा हेयरस्टाइल क्रिएट करें और तारीफ पाएं।