सार

Hairstyle for office look: आरजे महवश की तरह बालों को स्ट्रेट या सेंटर पार्ट कर्ल करके आप ऑफिस या कॉलेज के लिए परफेक्ट हेयरस्टाइल बना सकती हैं। जानें, पोनीटेल और फ्रिज़-फ्री बालों के लिए बेस्ट टिप्स!

RJ Mahvash hairstyle: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (yuzvendra chahal) की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश (RJ Mahvash) इन दिनों खूब चर्चा में हैं। सोशल मीडिया में अपनी पोस्ट से सुर्खियां बटोरनी वाली महवश की खूबसूरती का कोई भी दीवाना हो जाएगा। कॉलेज गर्ल्स से लेकर ऑफिस बॉस तक महवश की फैंसी हेयरस्टाइल अपना सकता है। चाहे आपके बाल लंबे हो या फिर छोटे, आरजे महवश की हेयरस्टाइल लुक को रीक्रिएट कर आप तारीफ पा सकती हैं।

आरजे महवश की सेंटर पार्ट कर्ल हेयरस्टाइल (RJ Mahvash Center Part Curl Hairstyle)

View post on Instagram
 

अगर आप ऑफिस के लिए कोट और पैंट के लिए हेयरस्टाइल सर्च कर रही हैं तो कर्ल हेयरस्टाइल आपके लिए बेस्ट रहेगी। बालों को सेंटर पार्ट करने के बाद उन्हें हल्का सा कर्ल कर लें। अगर अपने बालों में डिफरेंट शेड कलर करवाया है तो आपका हेयर स्टाइल खूब जचेगा।

शॉर्ट हेयर को कर सकती हैं स्ट्रेट (Straighten short hair)

View post on Instagram
 

अगर आपके बाल छोटे हैं तो आरजे महवश की तरह आप बालों को स्ट्रेट कर सकती हैं। सेंटर या साइड पार्ट करने के बाद बालों में हल्का सा सीरम भी लगाएं ताकि बाल फ्रिजी ना दिखें। ये हेयर स्टाइल आपके ऑफिस के लिए बेस्ट है।

आफिस में पोनीटेल लगेगी खूब (Ponytail For Office Look)

View post on Instagram
 

अगर आप ऑफिस में ओपन हेयर नहीं रखना चाहती तो एक पोनीटेल बनाकर भी खूबसूरत दिख सकती हैं। पोनीटेल शॉर्ट के साथ लॉन्ग हेयर में भी अच्छी लगती है। अगर आपके बाल फ्रिजी हैं तो हेयर सीरम का इस्तेमाल कर ऑफिस में लेडी बॉस जैसी खूबसूरत दिखें।

पोनीटेल में बाल नहीं लगेंगे उजड़ा चमन ! घर पर बनाएं ये 8 पोनीटेल