सार

Sumona Chakravarti grey hair look: सुमोना चक्रवर्ती के हेयरस्टाइल लुक से लें इंस्पिरेशन! सफेद बालों को कॉन्फिडेंस से फ्लॉन्ट करने वाली सुमोना के स्लीक बन, मिडल पार्ट हेयरस्टाइल और लॉन्ग ब्रेड हेयरस्टाइल को खास मौकों पर अपनाएं।

Sumona Chakravarti Hairstyle: सुमोना चक्रवर्ती टीवी सीरियल्स से लेकर कपिल शर्मा शो तक लोगों के बीच खूब पॉपुलर हो चुकी हैं। अब सोशल मीडिया में सुमोना के हल्के सफेद बालों की खूब चर्चा हो रही है। सफेद बालों को कॉन्फिडेंस से एक्सप्लोर करने वाले सुमोना के हेयरस्टाइल लुक आप खास मौके पर रीक्रिएट कर सकती हैं। 

सुमोना चक्रवर्ती की लॉन्ग ब्रेड हेयरस्टाइल (Sumona Chakravarti long braid Hairstyle)

View post on Instagram
 

सुमोना चक्रवर्ती ने एंब्रॉयडरी धोती के साथ लॉन्ग ब्रेड हेयर स्टाइल कैरी किया है। लंबे बालों में सुमोना चक्रवर्ती की ब्रेड लुक अपनाकर फैशनेबल हेयरस्टाइल लुक क्रिएट किया जा सकता है। इसके लिए पहले आपको एक लंबी पोनीटेल बनानी होगी। पोनीटेल में ब्रेड लुक बनाएं और खास लुक पाएं।

ड्रेस या साड़ी में जमेगा स्लीक बन (Sumona Chakravarti Sleek Bun Hairstyle)

View post on Instagram
 

अगर आपके बाल छोटे हैं तो आप ब्रेड या पोनीटेल हो जाने के बजाय स्लीक बन भी बना सकती हैं। ऐसे बन छोटे बालों में बनाना बहुत आसान होता है। अगर आपको बन बनाना नहीं आता तो वीडियो की भी मदद ले सकती हैं।

सुमोना चक्रवर्ती का मिडिल पार्ट हेयरस्टाइल (Sumona Chakravarti's Middle Part Hairstyle)

View post on Instagram
 

अगर आपके स्ट्रेट हेयर हैं तो आप मिडल पार्ट हेयर स्टाइल भी अपना सकती हैं। मिडल पार्ट ओपन हेयर या पोनीटेल,  हेयरबन खूबसूरत दिखते हैं।सुमोना चक्रवर्ती के लेटेस्ट लुक से इंस्पिरेशन लें। आजकल ग्रे हेयर फैशम में हैं तो आप सुमोना जैसे बालों को बिना डाई किए भी एक्सप्लोर कर सकती हैं।