सार
Ageless Beauty: बॉलीवुड की कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जो 50 के पार भी अपने हुस्न का जलवा बिखेरती हैं। उनका फैशन सेंस गजब का है। आइए दिखाते हैं उनके कुछ लुक्स, जिसे यंग गर्ल भी कॉपी कर सकती हैं।
Timeless Glam:कहते हैं वाइन जितनी पुरानी होती है उसका स्वाद और भी बढ़ जाता है। वैसे ही बॉलीवुड की कई विटेंज एक्ट्रेस हैं जो उम्र के साथ और भी बोल्ड होती गई हैं। रेखा (Rekha), जीनत अमान, भाग्य श्री जैसी कुछ अदाकारा है जिसने वक्त के साथ अपने फैशन में भी बदलाव किए। जिसे देखकर यंग जनरेशन आहें भरती हैं। आइए दिखाते हैं उनके कुछ फैशन फॉर्वड जिसे आप भी कॉपी कर सकती हैं।
रेखा की ब्यूटी-फैशन वाइन की तरह
रेखा 70 साल की हो गई हैं, लेकिन अगर उनके लुक की बात करें तो वो यंग अदाकाराओं को मात देती हैं। कांजीवरम सिल्क साड़ी में नजर आने वाली रेखा गई बार बोल्ड फोटोशूट भी करती हैं। साड़ी और सूट को वो हैदराबादी स्टाइल में पहनी नजर आती हैं। तो वन शोल्डर गाउन में मस्त लुक देती हैं। यंग गर्ल उनके हर स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं।
जीनत अमान का वेस्टर्न लुक
73 साल की जीनत अमान (zeenat ama आज भी दम मारो दम वाले लुक में ही नजर आती हैं।शॉर्ट ड्रेस से लेकर लॉन्ग गाउन तक वो इस उम्र में पहनने से नहीं हिचकिचाती हैं। यहां पर उनके 3 लुक दिए गए हैं जिसमें वो अपने उम्र को कई साल पीछे धकेलती दिख रही हैं।
जया बच्चन हैं फैशन फॉर्वड
76 साल की जया बच्चन (jaya bachchan) आज भी काफी एक्टिव हैं। बतौर सांसद वो साड़ी पहनती हैं। लेकिन जैसे ही ग्लैमर इंडस्ट्री के इवेंट में शामिल होती हैं वो अपना लुक पूरी तरह से बदल लेती हैं। लॉन्ग गाउन, जैकेट या फिर हैवी सलवार सूट में नजर आती हैं।
भाग्यश्री तो हैं यंग गर्ल्स की प्रेरणा
56 साल की भाग्यश्री (bhagyashree) फैशन डीवा हैं। साड़ी से लेकर वो वेस्टर्न ड्रेस में आग लगाती हैं। उनके चेहरे पर उम्र का एक कतरा असर नजर नहीं आता है। स्लिट कट गाउन हो या फिर ऑफ शोल्डर ड्रेस वो अपने परफेक्ट फिगर को फ्लॉन्ट करती हैं।
संगीता बिजलानी ढाहती हैं कहर
64 साल की संगीता बिजलानी (sangeeta bijlani) ने भी वक्त के साथ अपने लुक में बदलाव किए हैं। साड़ी सूट से इतर वो शॉर्ट ड्रेस और कटआउट ड्रेस में नजर आती हैं। सलमान खान की कभी दुल्हन बनने जा रही संगीता के इस लुक को देखकर यंग गर्ल अपने लिए कुछ शॉपिंग कर सकती हैं। पार्टी के लिए उनके ये ड्रेस परफेक्ट हैं।
जूही चावला का फैशन ट्विस्ट
57 साल की जूही चावला (juhi chawla) भी अपने फैशन में एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं।ब्लैक गाउन , शॉर्ट ड्रेस और रेडी टू वियर साड़ी में वो अपनी विटेंज खूबसूरती फ्लॉन्ट करती हैं।
हेमा मालिनी का बेहतरीन साड़ी लुक्स
कौन कहेगा कि हेमा मालिनी (hema malini) की उम्र 76 साल है। आज भी वो लाखों युवा दिलों की ड्रीम गर्ल हैं। साड़ी में वो बेदह हसीन लगती हैं। इस उम्र में भी वो टिशू साड़ी या नेट साड़ी पहनने से परहेज नहीं करती हैं। वो ट्रेडिशनल तरीके से साड़ी पहनती हैं।