सार
Belt Designs for Women: सलवार सूट को बेल्ट के साथ स्टाइल करने के लिए यहां कुछ बेहतरीन टिप्स दी गई हैं। जानें कैसे आप अपने पुराने सलवार सूट को नए फैशन ट्रेंड्स के साथ अपडेट कर सकती हैं।
Belt With Salwar Suit: जब बात फैशन की आती है तो महिलाएं हमेशा सजग रहती हैं। साड़ी से लेकर लहंगा के लिए पहले से तैयारी करती हैं। कौन सा ब्लाउज जंचेगा। कौन सा दुपट्टा खिलेगा और भी बहुत कुछ लेकिन जब बात सलवार सूट की आती है तो अभी भी वही पुराना ट्रेंड चल रहा है। जहां सूट को सिंपल तरीके से पहना जाता है लेकिन अब फैशन अपडेट करने का वक्त आ गया है। दरअसल, जिस तरह के साड़ी के साथ बेल्ट (Belt for saree) पसंद की जाती है। ठीक उसी तरह आप भी बेल्ड से पुराने से पुराना सलवार सूट अपडेट कर सकती हैं तो चलिए जानते हैं कैसें।
1) साड़ी-सूट के साथ एंब्रॉयडरी बेल्ट ( Belt Designs for Women)
ज्यादा पैसे नहीं खर्चा करना चाहती हैं तो साड़ी-सूट के लिए एक ही बेल्ट खरीद लें। ये मल्टीकलर में हो तो ज्यादा अच्छा रहेगा। फोटो में साटन ब्लू सलवार सूट को नेटेड एंब्रॉयडरी बेल्ट संग टीमअप किया गया है। आप इसका इस्तेमाल साड़ी-लहंगा संग भी कर सकती है। ऑनलाइन और बाजार में 1000 रु तक शानदार बेल्ट मिल जाएगी।
2) गोल्डन बेल्ट विद साड़ी-सूट (Golden Belt for Saree & Salwar Suit Designs)
महिलाओं के क्लोसेट में गोल्डन बेल्ट जरूर होनी चाहिए। ये लहंगा-साड़ी के साथ सलवार सूट संग भी खूब खिलती है। आप अनारकली या फिर फुल लेंथ सूट पहन रही हैं तो इसे और ज्यादा अट्रेक्टिव बनाते हए गोल्डन बेल्ट कैरी करें। ये हुक, चेन और एडजस्टेबल पैर्टन तीन पर मिल जाएगी। हालांकि इसे खरीदने के लिए पैसे ज्यादा खर्च करने पड़ सकते हैं।
3) थ्रेड वर्क बेल्ट (Belt Styling Tips)
कुछ यूनिक लेकिन मॉर्डन चाहिए तो इसे तरह की थ्रेड वर्क बेल्ट चुनें। यहां तो इसे सोबर रखा गया है लेकिन इसे आप लटकन और टेसल्स संग भी खरीद सकती हैं। शरारा से लेकर गरारा सलवार सूट तक ये बहुत ज्यादा खूबसूरत लगेगा।