सार
Palm Candy Health Benefits: ताल मिश्री, यानी ब्राउन शुगर कैंडी, सिर्फ़ मीठा ही नहीं, सेहत का खज़ाना भी है। पाचन से लेकर एनीमिया तक, ये कई समस्याओं में रामबाण है। जानें कैसे!
Palm Candy Benefits for Child: बाजार में लगभग सभी ने सफेद शुगर कैंडी देखी होगी, लेकिन क्या आपने ब्राउन शुगर कैंडी के बारे में सुना है या खाया है। ब्राउन शुगर कैंडी को ताल मिश्री भी कहा जाता है जो कि पाम कैंडी है। पाम कैंडी एक प्राकृतिक स्वीटनर है जो सेहतमंद है। दरअसल, पाम कैंडी में किसी भी तरह के केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है, इसलिए आप इसे बच्चों को चीनी और गुड़ की जगह पाम कैंडी दे सकते हैं।
ताल मिश्री कैसे बनता है (How to make Tal Mishri)
जो लोग चीनी नहीं खाना चाहते हैं, वे पाम कैंडी यानी ताल मिश्री का सेवन कर सकते हैं। ताल मिश्री चीनी का एक अच्छा विकल्प है। पाम कैंडी खजूर के जूस से बनती है। ब्राउन शुगर कैंडी में कैल्शियम, आयरन, फास्फोरस पाया जाता है जो दांतों और हड्डियों को मजबूत बनाता है।
पाचन तंत्र के लिए बेस्ट (Best for digestive system)
ताल मिश्री का सेवन करने से पेट ठंडा रहता है जिससे पाचन क्रिया अच्छी रहती है। सौंफ के साथ पाम कैंडी खाने से पाचन तंत्र मजबूत रहता है। गैस, कब्ज जैसी समस्या नहीं होती है।
एनर्जी बूस्टर (energy booster)
ताल मिश्री खजूर के जूस से बनती है, जिसका सेवन करने से शरीर को ऊर्जा मिलती है। क्योंकि खजूर एनर्जी बूस्टर होते हैं। ऐसे में पाम कैंडी का सेवन करने से शरीर को एनर्जी मिलती है।
खांसी से मिलेगी राहत (relief from cough)
दिवाली के आसपास मौसम बदल जाता है, जिसकी वजह से सर्दी-खांसी हो सकती है। सर्दी-खांसी से राहत पाने के लिए पाम कैंडी पाउडर में घी और काली मिर्च पाउडर मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को खा लें। इससे आपको सर्दी-खांसी से राहत मिलेगी।
एनीमिया (Anemia)
ताल मिश्री का सेवन करने से शरीर में हीमोग्लोबिन का स्तर बढ़ता है। शरीर में खून की कमी को दूर करने के लिए आप ताल मिश्री का सेवन कर सकते हैं।