सार
Hair Accessories: गर्मियों में स्टाइलिश हेयर एसेसरीज से बालों को खूबसूरती से सजाएं! जानें मेटल क्लचर, पर्ल हेयर क्लिप और हेयर ब्रॉच लगाने के ट्रेंडी तरीके।
Metal hair clip: कॉलेज गर्ल्स के पास बजट कम होता है इसलिए वह कम दाम में ही फैशनेबल दिखाना चाहती है। अगर आप कॉलेज में फैंसी हेयरस्टाइल लुक चाहती हैं तो हेयर क्लिप का इस्तेमाल कर सकती हैं। बाल खुले हो या फिर पोनीटेल, मेटल हेयर क्लिप सभी आउटफिट्स में खूब जमती हैं। जानिए ऐसी मेटल हेयर क्लिप के बारे में जो आपको आसानी से ₹100 के अंदर मिल जाएंगी।
मेटल हेयर क्लिप (Metal Hair Clip)
खुशी कपूर ने ओपन स्ट्रेट हेयर में इंफिनिटी डिजाइन का मेटल हेयर क्लिप लगाया है। मेटल क्लिप के कई सारे डिजाइन से आप बालों को बेहतरीन तरीके से स्टाइल कर सकती हैं।
बालों में लगाएं हेयर ब्रॉच (Apply hair brooch in your hair)
आजकल मार्केट में मेटल ब्रॉच का क्रेज भी बढ़ गया है। आप बन हेयरस्टाइल या हाफ पोनीटेल में भी हेयर ब्रॉच लगा ऑफिस की हसीन गर्ल दिख सकती हैं।
लॉन्ग हेयर के लिए फ्लोरल मेटल क्लचर (Apply floral clutch in long hair)
अगर आपके बाल लंबे हैं और आप उन्हें गर्मियों में खुला नहीं रखना चाहती हैं तो अपने बैग में मेटल की फ्लोरल क्लचर जरूर रखें। इससे आप बालों का आसानी से बन बना सकती हैंष ऑनलाइन ऐसी क्लचर आपको ₹100 के अंदर मिल जाएंगे।
पर्ल डिजाइन हेयर क्लिप (Pearl Design Hair Clip)
अगर आपके बाल छोटे हैं तो आप मेटल और पर्ल से बनी छोटी हेयर क्लिप का इस्तेमाल कर सकती हैं। इन्हें पेयर में वन साइड हेयर पर लगाएं और फैंसी लुक पाएं।