सावन के मौसम में खूबसूरत दिखने के लिए कुंदन रिंग के नए डिज़ाइन देखें। मीनाकारी, हाफ मून, हरे रंग के स्टोन और मल्टीकलर स्टोन वाली रिंग्स से सजाएँ अपने हाथ। ये डिज़ाइन आपके सावन के लुक को रॉयल टच देंगे।
सावन की बहार आने को है, रिमझिम फुहार छाने वाली है। महिलाओं के लिए बेहद खास ये सावन का महीना व्रत, हरियाली तीज, श्रृंगार और सावन उत्सव का होता है, जिसमें महिलाएं हर दिन सजती संवरती है। महिलाएं अपने ग्रुप के साथ सावन में कई सारे इवेंट भी ऑर्गनाइज करती हैं, जिसमें श्रृंगार बहुत अहम होता है। ऐसे में आपके श्रृंगार और ब्यूटी को और ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए हम लाए हैं कुंदन की एवग्रीन पैटर्न में रिंग के कुछ डिजाइन। रिंग के ये डिजाइन न सिर्फ क्लासी है बल्कि अट्रैक्टिव है, जो किसी के भी नजर को आपके हाथों पर रोक सकती है। आज हम आपके साथ अंगूठी के कुछ खास डिजाइन लाए हैं, जिसे आप आज खरीदते हैं, तो 10 साल बाद भी इसका फैशन आउट नहीं होगा। तो चलिए सावन सुंदरी के लिए देख लें कुंदन इयररिंग के शानदार डिजाइन।
कुंदन रिंग की लेटेस्ट डिजाइन, जो देगी सावन में खूबसूरती (Sawan Special Kundan Ring Design)
मीनाकारी कुंदन रिंग
कुंदन रिंग की ये डिजाइन बेहद शानदार ही नहीं रॉयल और क्लासी भी है। कुंदन की ये हैवी लुक वाली रिंग में न सिर्फ कुंदन के नग हैं, बल्कि इसमें मीनाकारी का काम भी है, जो इसे बेहद खूबसूरत और शाही लुक दे रहा है, इसमें बड़े से लेकर छोटे हर साइज के डिजाइन मिल जाएंगे, जो बढ़ाएगी आपके हाथों की शान
हाफ मून स्टाइल कुंदन रिंग
मेहंदी से लेकर जूलरी तक हर जगह आजकल हाफ मून पैटर्न काफी ट्रेंड में है। मार्केट के इस ट्रेंड को देखते हुए हम आपके लिए लेकर आ गए हैं, हाफ मून पैटर्न में स्टाइलिश कुंदन रिंग, जो न सिर्फ दिखने में रॉयल है, बल्कि आपके हाथों को भी रॉयल लुक देगी।
कुंदन रिंग विथ ग्रीन स्टोन
सावन में हरे रंग का विशेष महत्व होता है, ऐसे में इस खास मौसम में साड़ी, सूट और लहंगा ही नहीं आपके हाथों की अंगूठी में भी हरे रंग का खास डिजाइन लाए हैं। आप इस तरह कुंदन के शाही रिंग में हरे रंग के काम वाला पीस ले सकते हैं।
मल्टी कलर स्टोन विद कुंदन रिंग
मल्टीकलर स्टोन के साथ कुंदन की ये रिंग एक नहीं बल्कि कई रंग के आउटफिट्स के साथ मैच हो जाएगी। मल्टीकलर में इस तरह स्टोन के साथ आपको कुंदन का काम मिल जाएगा, जो आपके लुक देगा महारानी वाले अंदाज।