सावन में कुछ नया ट्राई करना है? सुई-धागा इयररिंग्स के लेटेस्ट डिज़ाइन्स 2-10 ग्राम में बनवाएं। एथनिक और वेस्टर्न, दोनों ही आउटफिट्स पर जंचेंगे!

सुई-धागा इयररिंग हर महिला को पसंद आता है, ये मॉर्डन, स्टाइलिश और क्लासी लगता है। सुई धागा इयररिंग्स की बात करें तो आप इसे वेस्टर्न और एथनिक दोनों तरह के आउटफिट के साथ पेयर कर सकती हैं। सुई-धागा इयररिंग की ये डिजाइन 2 ग्राम से लेकर 10 ग्राम के वेट में बन जाएगी। अगर आप सावन में झुमका, बाली और टॉप्स नहीं ट्राई करें कुछ नया और अलग तो आप इस तरह के सुई-धागा ट्राई कर सकती हैं, आज हम आपके लिए सुई धागा के कुछ ट्रेंडी डिजाइन लेकर आए हैं, ये मात्र 2-3 ग्राम के वेट में बन जाएगी और कानों की सुंदरता को बढ़ाएगी।

2-3 ग्राम में बनवाएं सुई धागा के खूबसूरत डिजाइन

जिरकोनिया स्टोन वाली सुई धागा

जिरकोनिया स्टोन वाली ये सुई धागा की ये डिजाइन दिखने में तो शानदार है ही साथ ही काफी स्टाइलिश लगेगी। ये एडी और नॉर्मल स्टोन से काफी अलग और क्लासी होती है, जो चेहरे पर अलग शाइन देती है। ऐसे में आप अगर अलग लुक चाहते हैं, तो ये जिरकोनिया स्टोन वाली सुई धागा सावन फैशन के लिए ले सकती हैं।

एडी वर्क सुई धागा

एडी वर्क सुई धागा की ये डिजाइन भी काफी प्यारी और क्लासी लगेगी। एडी वर्क में ये गोल्ड की सुई धागा सूट और साड़ी के साथ काफी खूबसूरत लगता है, इसे आप 2-4 ग्राम गोल्ड में बनवा सकते हैं, जो कि चेहरे की सुंदरता को बढ़ाएगी।

लोटस पैटर्न सुई धागा

लोटस पैटर्न में मेहंदी, आउटफिट और जूलरी आजकल काफी ट्रेंड में है, अगर आप इस तरह के कुछ खास और ट्रेंडी डिजाइन में ज्वेलरी चाहते हैं, तो एक बार इस तरह के लोटस पैटर्न वाले सुई धागा इयररिंग को जरूर ट्राई करें। सावन में ये खास लोटस पैटर्न वाली सुई धागा गोल्ड में बनवा सकते हैं, जो कानों पर खूब जचेगी।

फ्लोरल पैटर्न में सुई धागा

फ्लोरल पैटर्न में इस तरह के सुई धागा काफी ट्रेंडी और स्टाइलिश लगते हैं। इस तरह के सुई धागा न सिर्फ कानों पर जचते हैं, बल्कि चहरे के चमक को भी बढ़ाती है। पिंक और व्हाइट स्टोन के खूबसूरत काम के साथ ये सुई धागा सावन के लिए ले सकते हैं।