सावन में बांधनी-लहरिया साड़ी के साथ रजवाड़ी बैंगल्स का जलवा दिखाएं। मीनाकारी, कुंदन वर्क और कड़े जैसे डिज़ाइन से सावन में चार चांद लगाएं।
सावन का महीना तो अब शुरू होने वाला ही है, और इसकी तैयारी मंदिरों और घरों में शुरू हो गया है। सावन के महीने में बांधनी और लहरिया साड़ी पहनने का बहुत ट्रेंड रहता है, ऐसे में अगर आपको अपने बांधनी और लहरिया साड़ी को रॉयल और शाही लुक देना है, तो आज हम आपके लिए जोरदार चीज लाएं हैं। सावन की सुंदरता तो हरियाली से है और आपकी सुंदरता बांधनी-लहरिया साड़ी और राजपूती चूड़ियों से है। हम आपके लिए राजपूती बैंगल के कुछ शानदार डिजाइन लेकर आए हैं, जिसे आप कांच और मेटल के चूड़ियों के साथ सेट करके पहन सकती हैं। राजपूती बैंगल का ये सेट इतना शानदार है, कि आप इसे एक नजर में देख पसंद कर लेंगी। तो चलिए बिना देर किए देख लेते हैं राजपूती बैंगल के शानदार डिजाइन।
रजवाड़ी बैंगल के शानदार डिजाइन सावन में पहनें और छा जाएं (Rajwadi Bangle Design For Sawan)
मीनाकारी बैंगल डिजाइन
राजस्थान और गुजरात में मीनाकारी बैंगल के डिजाइन काफी प्रसिद्ध है। मीनाकारी का ट्रेंड यहां आपको हर तरह की जूलरी में दिख जाएगा। राजस्थानी जूलरी कल्चर का अहम पीस है रजवाड़ी कंगन में ये मीनाकारी का काम इतनी खूबसूरती से हुआ है और यह दिखने में इतना लाजवाब है कि आप इसे सावन के लिए ले सकती हैं।
कुंदन वर्क रजवाड़ी बैंगल डिजाइन
कुंदन के काम वाला ये रजवाड़ी बैंगल भी बहुत खूबसूरत है और पहनने के बाद हाथों में खूब जचेगी। इसे भी आप सावन में हरी चूड़ियों के साथ सेट कर पहन सकती हैं। श्रावणी उत्सव में इस तरह के शानदार कुंदन वर्क वाली चूड़ियां हाथों में इतनी सुंदरता ला देगी कि आप ही नहीं आपके उत्सव में शामिल हर महिला की नजर ठहर जाएगी।
रजवाड़ी कड़ा बैंगल
रजवाड़ी स्टाइल में कड़ा की ये दो डिजाइन है, जिसमें एक हाथी मुंह है, तो दूसरा मयूर मुंह वाला डिजाइन है। इन दोनों ही डिजाइन में मीनाकारी, नग और कुंदन का काम है, जो इस कड़ा को रजवाड़ी लुक दे रहा है।
हैवी कुंदन एंड मीनाकारी बैंगल
चौड़े कंगन के पैटर्न में ये रजवाड़ी बैंगल बेहद खूबसूरत है, इसे आप बिना चूड़ियों के अपने हाथों में डाल अपनी हाथों की सुंदरता बढ़ा सकते हैं। हैवी कुंदन और मीनाकारी के काम के साथ ये रजवाड़ी पीस बहुत शानदार है।