4-5 Gram Gold Earrings Designs Trending Collection: रक्षाबंधन पर खूबसूरत दिखने के लिए 4-5 ग्राम के गोल्ड इयररिंग्स बेस्ट हैं। ये हल्के और स्टाइलिश होते हैं। क्यूबन हूप, चांदबाली, फ्लोरल जैसे कई डिजाइन ट्राई करें।

रक्षाबंधन (raksha bandhan) का त्यौहार भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है। इस दिन हर बहन चाहती है कि उसका लुक परफेक्ट हो। साड़ी, सूट या वेस्टर्न आउटफिट के साथ इयररिंग्स (earrings) का सही चुनाव चेहरे को खास चमक देता है। अगर आप भी राखी पर कुछ नया पहनने का सोच रही हैं तो 4-5 ग्राम के गोल्ड इयररिंग्स डिजाइंस ट्राई कर सकती हैं। ये हल्के भी होते हैं और दिखने में रिच फीलिंग देते हैं। आइए जानते हैं कुछ बेस्ट ऑप्शन।

1. क्यूबन हूप इयररिंग्स डिजाइन

4-5 ग्राम में क्यूबन हूप इयररिंग्स (cuban hoop earrings) बेस्ट ऑप्शन हैं। ये दिखने में सिंपल होते हुए भी बहुत स्टाइलिश लगते हैं। गोल्डन क्यूबन हूप हर आउटफिट के साथ मैच हो जाते हैं। खासकर अगर आप प्लेन साड़ी या सिंपल सूट पहन रही हैं तो ये चेहरे को क्लासी और यंग लुक देंगे।

2. मिनी चांदबाली डिजाइन 

चांदबाली डिज़ाइन (chandbali design) का क्रेज कभी खत्म नहीं होता। अगर आप हेवी चांदबाली नहीं पहनना चाहतीं तो 4-5 ग्राम में मिनी चांदबाली डिज़ाइन चुनें। ये छोटे साइज की होती हैं लेकिन इनका गोल शेप चेहरा फुलर दिखाता है और ट्रेडिशनल फील देता है। राखी जैसे फेस्टिव मौके के लिए ये परफेक्ट हैं।

और पढ़ें - गोल्ड चेन बनेगी ब्रेसलेट, 4 हैक से करें रीस्टाइल

3. स्टड विद ड्रॉप इयररिंग्स डिजाइन

स्टड विद ड्रॉप इयररिंग्स (stud with drop earrings) भी 4-5 ग्राम में आराम से मिल जाती हैं। इसमें ऊपर स्टड और नीचे छोटा सा ड्रॉप रहता है, जिससे ये पार्टी या फेस्टिव लुक दोनों के लिए बेस्ट रहती हैं। गोल्डन बेस पर छोटे स्टोन या पर्ल का ड्रॉप इसे और भी एलीगेंट बना देता है।

और पढ़ें - डीप नेक पर पहनें सेमी लेंथ मंगलसूत्र, उभरकर दिखेगी सुंदरता

4. फ्लोरल इयररिंग्स डिजाइन 

फ्लोरल डिजाइन (floral earrings design) हर उम्र की महिलाओं पर सूट करता है। 4-5 ग्राम में गोल्ड के फ्लावर शेप वाले इयररिंग्स बनवाएं। इनमें सेंटर में छोटे डायमंड या कुंदन सेट करवा सकती हैं। फ्लोरल इयररिंग्स चेहरे को सॉफ्ट और फ्रेश लुक देते हैं, खासकर राखी के दिन जब आप सिंपल मेकअप रखती हैं।

5. मीनाकारी इयररिंग्स डिजाइन 

अगर आपको ट्रेडिशनल और कलरफुल ज्वेलरी पसंद है तो 4-5 ग्राम में मीनाकारी डिजाइन (meenakari design) चुनें। इसमें गोल्ड बेस पर रेड, ग्रीन या मल्टीकलर मीनाकारी होती है। राखी पर ये डिजाइन आपकी प्लेन साड़ी या सलवार सूट को भी फेस्टिव लुक दे देंगी।

6. लटकन स्टाइल गोल्ड इयररिंग्स 

लटकन डिजाइन (latkan earrings design) भी बहुत क्यूट लगते हैं। ये इयररिंग्स बहुत हल्के होते हैं और कानों में भारीपन का एहसास नहीं देते। साथ ही ये चेहरे को स्लिम और लंबा दिखाते हैं।