Cocktail Vs Mocktail: 18+ होने से पहले जान लें असली फर्क?
Cocktail vs mocktail alcohol percentage: कॉकटेल और मॉकटेल में क्या अंतर है? जानिए कौन सा हेल्दी है, कौन सा जेब पर भारी और किसमें होती है शराब।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
कॉकटेल और मॉकटेल में क्या अंतर?
World Cocktail Day को दुनियाभर में 13 मई को मनाया जा रहा है। पार्टीज में अक्सर लोगों को इसका स्वाद चखते देखा जाता है। इसके अलावा मॉकटेल भी काफी फेमस है। लेकिन यह समझना जरूरी है कि कॉकटेल और मॉकटेल बहुत बड़ा अंतर है जो कई लोगों को पता नहीं होता है। जानें कॉकटेल और मॉकटेल में क्या बड़े अंतर।
किसमें होती है शराब
कॉकटेल में एक या एक से अधिक टाइप की अल्कोहल (जैसे रम, वोदका, जिन आदि) मिलाई जाती है। जबकि मॉकटेल पूरी तरह नॉन-अल्कोहलिक होता है और उसमें कोई भी नशे वाली सामग्री नहीं डाली जाती। इसलिए मॉकटेल बच्चों, गर्भवती महिलाओं और उन लोगों के लिए उपयुक्त है जो अल्कोहल से परहेज करते हैं।
मॉकटेल और कॉकटेल की रेसिपीज
कॉकटेल की रेसिपीज अल्कोहलिक बाउंडेशन में बंधी होती हैं मतलब उसमें अल्कोहल का संतुलन बनाए रखना जरूरी होता है। जबकि मॉकटेल में खूब एक्सपेरिमेंट किया जाता है। आप फल, हर्ब्स, मसाले, शहद या कोई भी स्वाद इसमें ऐड कर सकते हैं।
कॉकटेल और मॉकटेल का Health गेम
Cocktail ज्यादा पी ली तो अगली सुबह 'कसम से, कभी नहीं पिएंगे' वाला मोमेंट तय है। लेकिन Mocktail एक हेल्दी ऑप्शन है (अगर बहुत शुगर ना हो)। ये आपकी बॉडी की काफी ज्यादा हाईड्रेट करती है।
पॉकेट फ्रेंडली Mocktail या Cocktail
Cocktail में अल्कोहल जुड़ते ही उसका प्राइस टैग ऊपर चला जाता है। इसे अफॉर्ड करना कई बार सबके बस की बात नहीं होती है। वहीं Mocktail सस्ती, सिंपल और घर पर भी झटपट बन जाने वाली होती है। अगर आप बजट में पार्टी करना चाहती हैं तो मॉकटेल बेस्ट रहेगी।