अरमान के लौटने से 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में उथल-पुथल मची है। दादी साँ के ब्लैकमेल के चलते अरमान अभीरा को सच नहीं बता पा रहा है, जिससे अभीरा अंशुमान से शादी का फैसला लेती है। लेकिन क्या वाकई यह शादी होगी? पूकी का सच क्या बदल देगा सब कुछ?

ये रिश्ता क्या कहलाता है में ट्विस्ट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। अरमान की वापसी से कहानी में कई चौंकाने वाले मोड़ आए हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान खुद को दोषी मानता है, क्योंकि उसने सात साल पहले अभीरा से उनकी पूकी छीनकर उसे चोट पहुंचाई थी। वो यह सच्चाई सबको बताना चाहता है, लेकिन दादीसा उसे ऐसा करने से रोकती है। इसके साथ ही दादीसा, अरमान को धमकी देती हैं और उसे सच न बताने के लिए ब्लैकमेल करती हैं। ऐसे में अरमान दादी सा की वजह से किसी को कुछ नहीं बताता है और फिर वो यह कहकर अभीरा को फिर से चोट पहुंचाता है कि उसने उससे शादी करने का पछतावा है। ऐसे में अभीरा, अंशुमान से शादी करने का फैसला करती है, जो उससे बेहद प्यार करता है।

क्या वाकई अंशुमन से शादी करेगी अभीरा ?

ये रिश्ता क्या कहलाता है के नए प्रोमो में, हम देखते हैं कि अभीरा, अंशुमान से सगाई करने के अपने फैसले के बारे में फिर से सोचेगी। अभीरा को लगेगा कि वो उसके साथ शादी करने के लिए इसलिए राजी हुई, क्योंकि वो अरमान से परेशान थी। वो मन ही मन सोचेगी कि अंशुमान के लिए कोई भावना न रखते हुए उससे सगाई करना उसके लिए गलत होगा। हालांकि, बाद में, वो अंशुमान को पूकी के लिए एक गिफ्ट लाते हुए देखेगी। तब उसे लगेगा कि वो ऐसे अच्छे आदमी का दिल नहीं तोड़ सकती।

शो में आएगा यह अहम ट्विस्ट

दूसरी तरफ, अरमान गीतांजलि से शादी करने जा रहा होगा। मायरा की वजह से ही अरमान ने यह फैसला लिया है। मायरा, गीतांजलि में एक मां को देखती है। ऐसे में अरमान भी उससे शादी करने के लिए राजी हो जाता है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि आखिरी में अभीरा ही वो शख्स होगी, जो अरमान को गीतांजलि से शादी करने से रोकेगी। ऐसा इसलिए नहीं होगा कि वो उससे प्यार करती है बल्कि ऐसा इसलिए होगा, क्योंकि उसे पूकी के बारे में सच्चाई पता चल जाएगी। उसे किसी तरह पता चल जाएगा कि मायरा उसकी बेटी है। इसलिए अरमान और गीतांजलि की शादी की रस्मों के दौरान, अभीरा तब वहां जाएगी, जब वो गीतांजलि को सिंदूर लगाने वाला होगा। ऐसे में वो वहां जाकर चिल्लाने लगेगी और कहेगी कि उसे उसकी पूकी वापस चाहिए और फिर अरमान जिससे चाहे शादी करने के लिए स्वतंत्र है।